यूक्रेन के लिए अमरीका का 128 मिलियन डॉलर का नया पैकेज, ज़ेलेंस्की ने अदा किया शुक्रिया
(last modified Fri, 22 Sep 2023 07:06:57 GMT )
Sep २२, २०२३ १२:३६ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन के लिए अमरीका का 128 मिलियन डॉलर का नया पैकेज, ज़ेलेंस्की ने अदा किया शुक्रिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य ऑप्रेशन के शुरू होने के बाद, वाशिंगटन डीसी का दूसरी बार दौरा किया है।

हालांकि अमरीका की उनकी पहली यात्रा के विपरीत, इस बार उन्हें कोई बड़ा सहायता पैकेज हासिल करने में असफलता प्राप्त हुई, जबकि बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

गुरुवार को ज़ेलेंस्की ने व्हाइट हाउस के साथ अपनी बातचीत को सार्थक और मज़बूत बताया और बाइडन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के संदर्भ में उन्होंने कहाः पिछले 575 दिनों के लिए शुक्रिया। अमरीकी लोगों का शुक्रिया, इन मुश्किल दिनों में वे हमारे साथ खड़े रहे, यूक्रेन की जनता के साथ खड़े रहे।

गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा यूक्रेन के लिए 128 मिलियन डॉलर के नए सहायता पैकेज का उल्लेख करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहाः इस समय हमारे सैनिकों को जिसकी ज़रूरत थी, यह वही है और यह एक बहुत शक्तिशाली पैकेज है। msm