Sep २४, २०२३ २०:५४ Asia/Kolkata
  • माली फिर आया नाइजेर के समर्थन में

अफ्रीकी देश माली ने अन्तर्राष्ट्री स्तर पर नाइजेर के समर्थन की घोषणा की है।

माली के विदेशमंत्री कहते हैं कि नाइजेर में किसी भी प्रकार का सैन्य हस्तक्षेप, क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा को ख़तरे में डाल देगा।

अब्दुल्ला दयूब ने संयुक्त राष्ट्रसंघ में कहा कि नाइजेर में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप में माली अपने हाथ पर हाथ धरे बैठा नहीं रहेगा।  संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेषन में बोलते हुए माली के विदेशमंत्री ने कहा कि नाइजेर के विरुद्ध किसी भी प्रकार के सैन्य हस्तक्षेप के दुष्परिणाम पूरे क्षेत्र में सामने आएंगे। 

इससे पहले भी माली और बोर्कीनाफासो देशों ने एक संयुक्त बयान जारी करके सुरक्षा परिषद की महासभा से मांग की थी कि वह नाइजेर के विरुद्ध किसी भी प्रकार की सैन्य कार्यवाही का विरोध करे।

ज्ञात रहे कि तीन अफ्रीकी देश माली, नाइजर और बोर्कीनाफासो एसे देश हैं जो वर्तमान समय में आतंकवाद से बहुत बुरी तरह से प्रभावित हैं।  पिछले छह महीनों के दौरान इन देशों के भीतर कई बार सैन्य विद्रोह किय गए।  वहां पर अधिकांश अलक़ाएदा और दाइश से संबन्धित आतंकी सक्रिय हैं।  इन तीन अफ्रकी देशों ने अभी हाल ही में एक संयुक्त सैन्य समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

जून में नाइजर में होने वाले सैन्य विद्रोह के बाद पश्चिमी अफ्रकी के आर्थिक संगठन एकोवास ने नाइजर के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही की बात कही थी।  एकोवास की धमकी के बाद माली और बोर्कीनाफासो ने मिलकर नाइजेर की सहायता करने का फैसला लिया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स