तीसरे अफ़्रीक़ी देश नाइजर से भी सैनिकों को बाहर निकालेगा फ़्रांस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i128544-तीसरे_अफ़्रीक़ी_देश_नाइजर_से_भी_सैनिकों_को_बाहर_निकालेगा_फ़्रांस
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन ने कहा है कि उनका देश, लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को सत्ता से बेदख़ल करने वाले तख्तापलट के बाद, नाइजर से अपने राजदूत और सैनिकों को वापस बुला रहा है।
(last modified 2023-09-25T05:44:48+00:00 )
Sep २५, २०२३ ११:१० Asia/Kolkata
  • तीसरे अफ़्रीक़ी देश नाइजर से भी सैनिकों को बाहर निकालेगा फ़्रांस

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन ने कहा है कि उनका देश, लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को सत्ता से बेदख़ल करने वाले तख्तापलट के बाद, नाइजर से अपने राजदूत और सैनिकों को वापस बुला रहा है।

रविवार को टीवी पर दिए गए एक साक्षात्कार में मैक्रॉन ने कहाः फ़्रांस ने अपने राजदूत को वापस बुलाने का फ़ैसला किया है। अगले कुछ घंटों में हमारे राजदूत और कई राजनयिक स्वदेश लौट आएंगे।

उन्होंने कहा कि सैन्य सहयोग ख़त्म हो गया है, नाइजर में तैनात 1500 फ्रांसीसी सैनिक कुछ हफ़्तों और महीनों में पूरी तरह से इस देश से निकल जाएंगे।

ग़ौरतलब है कि नाइजर में जुलाई में हुए तख़्तापलट के बाद से वहां का सैन्य नेतृत्व और प्रदर्शनकारी देश से फ़्रांसीसी सैनिकों के बाहर निकलने की मांग कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने राजधानी नियामी और फ़्रांसीसी सैन्य अड्डों के बाहर विरोध प्रदर्शन किए हैं।

26 जुलाई को हुए तख़्तापलट को औपचारिकता प्रदान करने से मैक्रॉन के इंकार के बाद, फ़्रांस को देश से बाहर निकालने की मांग करने वाले नाइजर के सैन्य नेतृत्व ने, फ़्रांसीसी राष्ट्रपति की इस घोषणा का स्वागत किया है।

नेशनल टीवी चैनल पर एक बयान जारी करके सैन्य नेतृत्व ने कहाः रविवार को हम, नाइजर की स्वाधीनता की ओर एक और क़दम बढ़ाए जाने का जश्न मना रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जो नाइजर की जनता के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

नाइजर से पहले बुर्किनाफ़ासो और माली भी फ़्रांसीसी सैनिकों को अपने यहां से बाहर का रास्ता दिखा जा चुके हैं। msm