Oct ०२, २०२३ ११:०७ Asia/Kolkata
  • क़रेबाग़ संकट को लेकर पोप फ्रांसिस ने ज़ाहिर की अपनी चिंता

आर्मीनिया और आज़रबाइजान के बीच ताज़ा तनाव को लेकर पोप फ्रांसिस दुखी दिखाई दे रहे हैं।

पोप फ्रांसिस ने आज़रबाइजान गणराज्य और आर्मीनिया से वार्ता करने का आह्वान किया है। 

इसाइयों के विश्वगुरू पोप फ्रांसिस ने कहा है कि इस क्षेत्र के संकट और पलायनकर्ताओं की स्थति को लेकर वे बहुत चिंतित हैं।  यहा बात पोप फ्रांसिस ने रविवार को वैटिकन में एक धार्मिक आयोजन में अपने भाषण के दौरान कही।  उनका कहना है कि मुझको आशा है कि आज़रबाइजान गणराज्य और आर्मीनिया के बीच वार्ता से क़रेबाग़ क्षेत्र में स्थिरता स्थापित हो सकती है। 

उधर आज़रबाइजान गणराज्य की ओर से दावा किया गया है कि आर्मीनिया के स्नाइपर्स ने उनके एक सैनिक को कलबाजर नामक क्षेत्र में मार दिया।  हालांकि आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय ने इस दावे का कड़ाई से खण्डन करते हुए इसको अवास्तविक बताया है। 

शनिवार को आर्मीनिया के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता नाज़ली बाग़दासारान ने कहा था कि एक हज़ार से अधिक आर्मीनियन, क़रेबाग़ क्षेत्र से उनके देश में प्रविष्ट हुए हैं।  याद रहे कि आज़रबाइजान गणराज्य ने 19 सितंबर को आतंकवाद विरोधी अभियान के बहाने क़रेबाग़ के पहाडी क्षेत्र पर हमला कर दिया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स