भूकंप के झटकों से फिर कांप उठा अफ़ग़ानिस्तान
अफ़ाग़ानिस्तान एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठा। इस बार यह झटके रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता के थे।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। मध्य एशिया का यह युद्धग्रस्त और ग़रीब देश में लगातार भूकंप के झटकों से कांप रहा है। इस बार आने वाला तीसरा भूकंप है और यह हेरात प्रांत में आए एक शक्तिशाली भूकंप के ठीक एक सप्ताह बाद आया है, जिसमें 4,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। एनसीएस के अनुसार, यह भूकंप रविवार की सुबह (आईएसटी) 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान में 13 अक्टूबर को 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस्लामी गणराज्य ईरान अफ़ग़ानिस्तान के भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगातार मानवता प्रेमी सहायाता सामग्रियों को अफ़ग़ानिस्तान भेज रहा है। साथ ही कई कैम्प अस्पतालों को भी ईरान द्वारा भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित किया गया है।زلزله
ग़ौरतलब है कि 11 अक्टूबर को अफ़ग़ानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया था। एक स्थानीय समाचार एजेंसी ने तालेबान के नेतृत्व वाले मंत्रालय के हवाले से बताया कि पिछले हफ्ते, अफ़ग़ानिस्तान के हेरात प्रांत में आए भूकंप में 4,000 से अधिक लोगों की जान चली गई और हज़ारों आवासीय घर नष्ट हो गए हैं। हेरात और आसपास के इलाक़े शनिवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके शक्तिशाली झटकों से हिल गए। तालेबान के नेतृत्व वाले अफ़ग़ानिस्तान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने घोषणा की है कि शनिवार को हेरात के 20 गांवों में 1,983 आवासीय घर भी नष्ट हो गए हैं। तालेबान ने अभी तक हेरात में भूकंप से हुई मौतों और घायलों की सही संख्या के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए