Nov १५, २०२३ १९:४४ Asia/Kolkata
  • नेतन्याहू के बजाए बश्शार असद की गिरफ़्तारी का वारंट, आख़िर क्यों?

फ्रांस ने सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है।

फ्रांस प्रेसे ने दावा किया कि पेरिस ने 2013 के तथाकथित रासायनिक हमलों के सिलसिले में मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों में कथित संलिप्तता के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है। फ्रांस प्रेस ने न्यायिक स्रोतों और अभियोजकों का हवाला देते हुए यह सूचना दी है कि न्यायिक सूत्र ने कहा है कि बश्शार असद पर अगस्त 2013 में सीरियाई राजधानी के पास हुए हमलों में युद्ध अपराधों का भी संदेह है, जिसके लिए सीरियाई विपक्ष ने दमिश्क़ को दोषी ठहराया था। सीरियाई राष्ट्रपति के भाई माहिर असद के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय गिरफ़्तारी वारंट भी जारी किया गया है, जो कथित तौर पर एक विशिष्ट सीरियाई सैन्य इकाई के प्रमुख हैं।

इस बीच फ्रांस द्वारा सीरियाई राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी करने पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। विश्व के कई प्रसिद्ध पत्रकारों और टीकाकारों ने फ्रांस सरकार से यह सवाल पूछा है कि आख़िर ग़ज़्ज़ा में बेगुनाहों का ख़ून बहाने, और विशेषकर पांच हज़ार से अधिक बच्चों के हत्यारे नेतन्याहू के ख़िलाफ़ कब वारंट जारी किया जाएगा। बश्शार असद की गिरफ़्तारी के वारंट को हास्यस्पद बताते हुए कई टीकाकारों ने इसे फ्रांस की ओछी हरकत क़रार दिया है। उनका कहना है कि ग़ज़्ज़ा में जिस प्रकार इस्राईल बेगुनाहों का ख़ून बहा रहा है उसपर फ्रांस सरकार नेतन्याहू की पीठ थपथपा रही है और वहीं सीरिया में तकफ़ीरी आतंकवादियों से मुक़ाबला करने वाले सीरियाई राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी कर रही है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स