Nov २१, २०२३ १७:३० Asia/Kolkata
  • कनाडाः टोरंटो में मुसलमानों के ख़िलाफ़ घृणा की तीन भयानक घटनाओं में लिप्त इस्राईली व्यक्ति गिरफ़तार

कनाडा के टोरंटो शहर में मुसलमानों के ख़िलाफ़ घृणा की तीन घटनाओं में लिप्त व्यक्ति पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि टोरंटो के रहने वाले चैंडलर मार्शल पर इन घटनाओं में दस से अधिक मुक़द्दमे दर्ज किए जा चुके हैं।

आरोपी को एक टैक्सी ड्राइवर और एक महिला पर अज्ञात पदार्थ छिड़कते हुए देखा गया, उसने टोरंटो की एक मस्जिद में नमाज़ियों पर पत्थर और मोटरसाइकिल की चेन से हमला किया था।

शनिवार की सुगह चैंडलर मार्शल मस्जिद के पास पहुंचा और नमाज़ियों से झगड़ने लगा, उसने नमाज़ियों पर पत्थर फेंके और उनके ख़िलाफ़ अपमानजनक नारे लगाए। इसके बाद उसने एक नमाज़ी पर मोटर बाइक की चेन से हमला कर दिया जिसमें उसे मामूली चोटें आईं।

मस्जिद के बाहर नमाज़ियों पर हमले के बाद होने वाले एक बयान में नेशनल काउंसिल आफ़ कैनेडियन मुस्लिम्ज़ एनसीसीएम ने घटना का ब्योरा देते हुए बताया सुबह की नमाज़ के बाद टोरंटो इस्लामिक सेंटर पर एक व्यक्ति ने हमला किया जो ख़ुद को इस्राईली कह रहा था, उसने वहां मौजूद मुसलमानों को तकलीफ़ पहुंचाई और मुसलमानों को आतंकवादी कहा।

एनसीसीएम ने बताया कि पुलिस से उनका संपर्क बना हुआ है और तीनों घटनाओं को इस्लामोफ़ोबिया की घटना के रूप में दर्ज किया गया है।

बयान में कहा गया है कि इस तरह की घटनाओं से मुसलमानों को डराया नहीं जा सकता, हमारी पहली प्राथमिकता नमाज़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, हमें इस्लामोफ़ोबिया सहित हर प्रकार की नफ़रत से लड़ने के लिए दीर्घकालिक बदलाव की ज़रूरत है।

पुलिस ने बुधवार को चैंडलर मार्शल के हाथों होने वाली दो अन्य घटनाओं का भी ब्योरा दिया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स