पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर हमला, कई पुलिसकर्मी हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i131126-पाकिस्तान_में_पुलिस_स्टेशन_पर_हमला_कई_पुलिसकर्मी_हताहत
पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करके कम से कम 4 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई।
(last modified 2023-12-12T13:44:42+00:00 )
Dec १२, २०२३ १९:१४ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर हमला, कई पुलिसकर्मी हताहत

पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करके कम से कम 4 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पाकिस्तान के डेरा इस्माईल ख़ान नगर में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।

इस हमले में 4 पुलिसकर्मी मारे गए और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। यह हमला पाकिस्तान के ख़ैबरपख़तूनखा प्रांत के नगर डेरा इस्माईल ख़ान में किया गया।  हमले में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।  हमले के बाद सुरक्षाबलों और आक्रमणकारियों के बीच गंभीर झड़पें हुईं।

याद रहे कि पाकिस्तान की सरकार इस देश की शांति के लिए टीटीपी नामक गुट को गंभीर ख़तरे के रूप में देखती है।  दूसरी ओर टीटीपी ने हालिया कुछ महीनों के दौरान पाकिस्तान में कई आतंकी हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। 

इस्लामाबाद का मानना है कि आतंकवादी गुट टीटीपी, अफ़ग़ानिस्तान के भीतर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमलों की योजना तैयार करके उसको पाकिस्तान में व्यवहारिक बनाता है।  तालेबान की ओर से पाकिस्तान के इस दावे को पहले ही रद्द किया जा चुका है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।