Dec २४, २०२३ १४:०८ Asia/Kolkata
  • हमारे मदरसों को तबाह करना चाहता है अमरीकाः तालेबान

लड़कियों की पढ़ाई पर रोक लगाने वालों का कहना है कि उनके यहां मदरसों को बंद करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

तालेबान का कहना है कि अमरीका, अफ़ग़ानिस्तान को हर तरह से तबाह करने में लगा हुआ है। 

अमरीकी सैनिक लगभग दो दशकों तक अफ़ग़ानिस्तान में बने रहे।  इस दौरान उन्होंने इस मुस्लिम देश के मूलभूत ढांचे को नष्ट करके रख दिया।  विभिन्न बहानों विशेषकर मानवाधिकारों की आड़ में अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान के अरबों डालर ब्लाक कर रखे हैं।  इस तरह से अमरीकी, अफ़ग़ानिस्तान के लोगों को अपनी ही राष्ट्रीय पूंजी से वंचित किये हुए हैं। 

तालेबान सरकार में सेना प्रमुख फसीहुद्दीन फ़ितरत ने बताया है कि अमरीका अब अफ़ग़ानिस्ताना के धार्मिक स्कूलों या मदरसों को तबाह करना चाहता है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग बहानों से पश्चिम विशेषकर अमरीका चाहता है कि अफ़ग़ानिस्तान के मदरसों को नष्ट कर दिया जाए।

इसी संबन्ध में तालेबान के शिक्षा प्रमुख ने कहा कि विश्व के कई देश विभिन्न बहानों से पूरी दुनिया में अफ़ग़ानिस्तान की छवि को ख़राब करने में लगे हुए हैं। 

तालेबान के नेताओं ने यह बातें एसी स्थति में सामने रखी हैं कि जब इस देश में लड़कियों की शिक्षा और उनकी सामाजिक गतिविधियों पर रोक लगी हुई है।  वहां पर महिलाओं को नौकरी करने से रोका जाता है।  इस विषय को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों ने तालेबान सरकार की निंदा भी की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें    

टैग्स