Jan ०९, २०२४ ०९:०२ Asia/Kolkata
  • भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किये गये

इंडोनेशिया के तलौद द्वीप पर सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस भूकंप के बारे में जानकारी दी है। इससे पहले भी भूकंप के झटकों ने इंडोनेशिया में तबाही मचाई थी। ऐसे में अब एक बार फिर इंडोनेशिया भूकंप के झटकों से हिल गया है। यह भूकंप समुद्र के भीतर मची हलचल के बाद आया। अचानक धरती हिलने लगी और यह दृश्य देख लोगों की सांसें अटक गई। घबराहट के मारे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

इंडोनेशिया में समुद्र के भीतर आए इस तेज भूकंप से असेह प्रांत हिल गया। लोगों में भूकंप की वजह से दहशत फैल गई है। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि 6.7 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र तलौद द्वीप और उसके आस-पास के क्षेत्र रहे हैं। यह भूकंप असेह प्रांत के तटीय शहर सिनाबांग से 362 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

ज्ञात रहे कि इंडोनेशिया में पिछले 1 वर्ष में कई बार भूकंप आ चुके हैं जिसके दौरान दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और काफी संख्या में मकान और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं। हालांकि आज आने वाले भूकंप में अभी तक किसी जानी व माली क्षति की कोई खबर नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स