म्यांमार में एक शहर पर विद्रोहियों ने किया क़ब्ज़ा
(last modified Wed, 17 Jan 2024 08:29:26 GMT )
Jan १७, २०२४ १३:५९ Asia/Kolkata
  • म्यांमार में एक शहर पर विद्रोहियों ने किया क़ब्ज़ा

पश्चिमी म्यांमार में विद्रोहियों ने एक अहम शहर पालेतवा पर निंयत्रण का दावा किया है।

पालेतवा शहर, भारत-म्यांमार के बीच महत्वपूर्ण मार्गों में से एक पर स्थित है और भारतीय सरहद के क़रीब है।

विद्रोहियों के तीन समूहों में से एक अराकान आर्मी यानी एए का कहना है कि उसने चिन स्टेट के पालेतवा शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

इस समूह ने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि पूरे शहर में सेना का एक भी कैंप नहीं बचा है और सैनिकों को वहां से खदेड़ दिया गया है।

म्यांमार की सेना ने अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

म्यांमार में सेना ने फ़रवरी 2021 में सरकार को हटाकर सत्ता पर क़ब्ज़ा कर लिया था। तब से ही म्यांमार में गृह युद्ध चल रहा है ,जिसकी वजह से लाखों लोग विस्थापित भी हुए हैं।

पालेतवा भारत और बांग्लादेश की सरहद के पास स्थित है।

इस शहर में करोड़ों डॉलर का एक विकास प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसको भारत का समर्थन प्राप्त है। इस प्रोजेक्ट के तहत सुदूर क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाना है। msm