Jan १८, २०२४ १७:५१ Asia/Kolkata
  • इराकी प्रधानमंत्री ने अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन पर बल दिया

इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अस्सूदानी ने अपने देश से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन पर बल दिया।

 

कल बुधवार को स्वीटज़रलैंड के दाओस नगर में इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अस्सूदानी ने नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग से मुलाकात की और नाटो के साथ बगदाद के संबंधों को बयान करते हुए कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के परिप्रेक्ष्य में हथियारों और प्रशिक्षण के संबंध में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन और इराक के मध्य सहयोग में कोई समस्या नहीं है।

इराकी प्रधानमंत्री और नाटो के महासचिव के बीच होने वाली मुलाकात में इराक से चरणबद्ध तरीके से विदेशी सैनिकों के निष्कासन के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया गया। इस मुलाकात में नाटो के महासचिव स्टोल्टेनबर्ग ने बचे खुचे आतंकवादी गुटों को समाप्त करने और शांति व सुरक्षा को मज़बूत करने हेतु इराकी सरकार के प्रयासों की सराहना की।

इराक में कानून गठबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी हैदर अल्लामी ने इराक में अमेरिकी सैनिकों की उपस्थिति को गैर कानूनी बताया और कहा कि अमेरिका की उपस्थिति दाइश से मुकाबले या सैन्य प्रशिक्षण के लिए नहीं है। इराक के बद्र संगठन के महासचिव हादी अलआमेरी ने भी एक बयान जारी करके इराकी सरकार से मांग की है कि अमेरिकी अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय सैनिकों को इराक से बाहर निकालने के लिए कम समय में एक समय सारणी निर्धारित करे।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी गुट दाइश से मुकाबले में इराकी सुरक्षा बलों को मिलने वाली भारी सफलता के बाद यह शर्म की बात है कि कुछ लोग यह कहते हैं कि आतंकवादियों के बचे खुचे तत्वों से मुकाबले में इराकी सुरक्षा बलों की सहायता करने के लिए विदेशी सैनिक इराक में मौजूद हैं।

ज्ञात रहे कि जनवरी 2020 में अमेरिका ने एक आतंकवादी कार्यवाही में आतंकवाद से मुकाबले के महानायक जनरल कासिम सुलैमानी को शहीद कर दिया था जिसके बाद इराकी संसद ने अपने देश से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन का प्रस्ताव पारित किया था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स