Feb ०४, २०२४ १३:०० Asia/Kolkata
  • अमरीकी हमले से जोसेफ बोरेल असहमत

जोसेफ बोरेल कहते हैं कि इराक और सीरिया में अमरीका हमले, तनाव बढ़ाने का कारण बनेंगे।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रभारी ने अमरीका द्वारा इराक़ और सीरिया पर किये गए हमलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि इस काम से क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा। 

शनिवार की रात यूरोपीय संघ के विदेशमंत्रियों की ग़ैर सरकारी बैठक के बाद जोसेफ़ बोरेल ने ब्रसल्ज़ में पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि हर हमला, तनाव का कारण बनता है। 

उन्होंने कहा कि विदेशमंत्रियों ने बैठक के दौरान इस विषय पर चिंता जताई है।  बोरेल के अनुसार एक छोटी सी चिंगारी कभी किसी बड़ी घटना की भूमिका बन जाती है।  उनका कहना था कि हम हमलों की प्रक्रिया को रूकवाने के लिए प्रयास शुरू करेंगे। 

इसी बीच यमन के अंसारुल्ला आंदोलन के राजनीतिक कार्यालय ने एक बयान जारी करके अमरीका ओर से इराक़ और सीरिया पर किये गए हालिया हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की। 

इस बयान के अनुसार क्षेत्र में अमरीका की कार्यवाहियां, इसको गंभीर संकट में पहुंचा सकती हैं।  अमरीका का यह काम क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा है।  अंसारुल्ला के बयान में आया है कि यमन वासियों को अपने अधिकारों की सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें  

टैग्स