Feb १३, २०२४ ११:१० Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा के लिए पूरी दुनिया में हो रहे हैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन

ग़ज्ज़ा में अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन द्वारा फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार के ख़िलाफ़ यूरोप और अमेरिका के विभिन्न शहरों में लोगों का सामूहिक प्रदर्शन जारी है।

विभिन्न यूरोपीय देशों की जनता ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन द्वारा फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार का विरोध सड़कों पर उतरकर और बार-बार इकट्ठा होकर किया है और फ़िलिस्तीनी जनता के जारी नरसंहार के संबंध में अपने देशों के शासकों की चुप्पी की कड़ी आलोचना की है।

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में फ़िलिस्तीनी झंडे लेकर फ़िलिस्तीन और फ़िलिस्तीनियों के प्रति अपने समर्थन का एलान किया।

इन प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में बैनर भी ले रखे थे, जिन पर लिखा था कि ग़ज़्ज़ा की जनता का नरसंहार बंद करो, फ़िलिस्तीन को आज़ाद करो और इस्राईल एक आतंकवादी है।

उधर इटली की राजधानी रोम में भारी बारिश के बावजूद लोगों ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया। इटली के लोग सड़कों पर उतर आए और ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीन की मज़लूम जनता के नरसंहार को रोकने की मांग की।

ऐसा ही एक प्रदर्शन स्विट्जरलैंड के जिनेवा में भी हुआ, जहां लोग मुख्य चौराहे पर जमा हुए। जिनेवा के लोगों का प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सामने ख़त्म हुआ।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी लोग मुख्य चौराहे पर एकत्र हुए और उन्होंने ग़ज़्ज़ा में युद्ध को तत्काल समाप्त करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने ग़ज़्ज़ा में नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के नरसंहार की निंदा की। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में इसी तरह के प्रदर्शन में भाग लेने वालों ने ग़ज़्ज़ा में युद्ध को समाप्त करने और इस्राईल के लिए जर्मन सरकार के समर्थन को समाप्त करने की मांग की। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स