रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दिशा में ट्रंप की बड़ी जीत
अमरीका में इस साल के आख़िर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दिशा में डोनल्ड ट्रंप को अहम जीत हासिल हुई है।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक़, साउथ कैरोलाइना में हुए रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी आख़िरी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को हरा दिया है। निक्की हेली साउथ कैरोलाइना की गवर्नर रह चुकी हैं।
निक्की हेली ने इस जीत पर ट्रंप को बधाई दी है और अभियान जारी रखने का एलान किया है।
सूत्रों का कहना है कि ट्रंप को हेली की तुलना में आबादी के हर समूह ने ज़्यादा वोट दिए हैं। ट्रंप को महिलाओं और पुरुषों के हर आयु वर्ग के लोगों के ज़्यादा वोट मिले हैं।
ट्रंप ने लगातार चौथे राज्य में जीत हासिल की है। यह दिखाता है कि ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इलाक़ों में अच्छा समर्थन मिल रहा है।
इस जीत के साथ ही लगभग तय हो गया है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर ट्रंप और जो बाइडन के बीच मुक़ाबला होगा।
इस जीत के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि यह कमाल की शाम है। उन्होंने कहा कि वह जो बाइडन की आखों में आंखें डालकर यह कहने के लिए तैयार हैं कि बाइडन तुम पद से हटा दिए गए हो।
दरअसल, निक्की हेली ने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ से नाम वापस लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वह आख़िर तक लड़ेंगी।
ट्रंप को बधाई देते हुए हेली ने कहा कि वह अभियान जारी रखेंगी। उन्होंने कहाः हम कल मिशिगन जाएंगे और फिर अगले हफ़्ते सुपर ट्यूज़डे होगा। हम अमरीका के लिए लड़ते रहेंगे और तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक अमरीका की जीत नहीं हो जाती। msm