पाकिस्तान में सरकार गठन का मैराथन
पाकिस्तान में चुनावों के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है, पंजाब और सिंध में प्रांतीय सरकारें बन चुकी है तो ख़ैबर पख़तून ख़्वा में शुक्रवार को मुख्य मंत्री शपथ लेंगे जबकि केन्द्र में सरकार गठन के मुद्दे पर अब भी खींचतान और चेतावनियों का सिलसिला जारी है।
राष्ट्रपति आरिफ़ अलवी ने नेशनल असेंबली का सत्र बुलाने से इंकार करदिया है। उनका कहना है कि सदन अभी पूरा नहीं है जबकि सभापति राजा परवेज़ अशरफ़ ने निचले सदन का सत्र 29 फ़रवरी को बुला लिया हैं
संसदीय अफ़ेयर्ज़ डिवीजन की समरी के जवाब में राष्ट्रपति ने कहा कि निचला सदन अभी पूरा नहीं है इसलिए वे असेंबली का सेशन नहीं बुला सकते। इस पर पीपल्ज़ पार्टी और मुस्लिम लीग एन ने कहा कि राष्ट्रपति के अधिकार का ग़लत इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी ने कहा कि जनता चुनावों पर बहुत हताश है सरकार चलाना बहुत कठिन होगा इस समय ज़रूरत इस बात की है कि सारी पार्टियां मिलकर सरकार बनाएं।
एक टीवी कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि क्या चुनाव पारदर्शी हुए, क्या जनता संतुष्ट होगी?
उन्होंने कहा कि हालात एसे हैं कि सब मिल जाएं तो भी किसी के बस की बात नहीं, सपोर्ट करने वाले भी सरकार में नहीं बैठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनेता मिल जाएं तो विकल्प सामने आएंगे।
जमाअते इस्लामी के नेता सिराजुल हक़ ने कहा कि अतीत में जब जनता के वोटों का सम्मान नहीं किया गया तो देश दो भागों में बट गया था। इस्लामाबाद में लोकतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम सब यहां लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए एकत्रित हुए हैं, 8 फ़रवरी को जनता ने वोट दिए मगर नतीजा उनकी इच्छा के विपरीत निकला है।
वहीं दूसरी ओर अवामी नेशनल पार्टी के सेनेटर्ज़ ने सेनेट और राष्ट्रपति चुनाव में पीपल्ज़ पार्टी के ज्वाइंट चेयरमैन आसिफ़ अली ज़रदारी के समर्थन का एलान किया है।
इस बीच सुन्नी इत्तेहाद पार्टी को आरक्षित सीटें देने के विषय पर चुनाव आयोग को आज फ़ैसला करना है।
दूसरी ओर सिंध प्रांत के मुख्य मंत्री मुराद अली शाह ने कहा है कि अवाम पीपल्ज़ पार्टी की सेवा को जानते हैं और कोशिश की जाएगी कि इस बार कोताहियां न हों। वो तीसरी बार सिंध के मुख्य मंत्री बने हैं।
ख़ैबर पख़तून ख़्वा में शुक्रवार को राष्ट्रपति का चयन किया जाए। सुन्नी इत्तेहाद पार्टी की ओर से अली अमीन गंडापुर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इमरान ख़ान की पीटीआई द्वारा समर्थित आज़ाद उम्मीदवारों ने सुन्नी इत्तेहाद पार्टी की सदस्यता ले ली और अब यह पार्टी इस प्रांत में सरकार बना रही है।
पंजाब में मरयम नवाज़ ने मुख्य मंत्री पद की शपथ ले ली जिसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। मरयम पाकिस्तान के इतिहास की पहली महिला मुख्य मंत्री हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए