ग़ज़्ज़ा के समर्थन में आत्मदाह करने वाले अमरीकी सैनिक के लिए प्रदर्शन
वाशिंगटन और लॉस एंजिल्स जैसे अमेरिकी शहरों में जनता ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में ख़ुद को आग लगाने वाले अमेरिकी सैन्य अधिकारी के समर्थन में प्रदर्शन किया है।
25 वर्षीय अमेरिकी वायु सेना अधिकारी आरोन बुशनेल ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार के लिए अमेरिका के समर्थन का विरोध करते हुए, पिछले रविवार को वाशिंगटन में इस्राईली दूतावास के सामने खुद को आग लगा ली।
एरोन बुशनेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन सोमवार को गहरे ज़ख़्मों के कारण मौत हो गई। बुशनेल ने अपने आत्मदाह के वीडियो में, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया, कहा कि वह अब इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार में भाग नहीं लेंगे।
अल-मयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट है कि फिलिस्तीन के समर्थन में आत्मदाह करने वाले अमेरिकी सैन्य अधिकारी "आरोन बुशनेल" की याद में लोगों ने लॉस एंजिल्स में इस्राईल के वाणिज्य दूतावास के सामने प्रदर्शन किया।
इस बीच, टीवी चैनल "फॉक्स 5" ने वाशिंगटन में इस्राईली दूतावास के सामने अमेरिकी वायुसेना अधिकारी के आत्मदाह स्थल पर फ़िलिस्तीनी समर्थकों और अन्य लोगों के जमा होने की खबर दी है। दोनों चैनलों ने इन विरोध प्रदर्शनों के वीडियो भी प्रसारित किये हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए