पाकिस्तान की नई सरकार को चुनाव में धांधली की जांच पूरी होने तक मान्यता न दी जाएः अमरीकी सांसदों की मांग
https://parstoday.ir/hi/news/world-i133858-पाकिस्तान_की_नई_सरकार_को_चुनाव_में_धांधली_की_जांच_पूरी_होने_तक_मान्यता_न_दी_जाएः_अमरीकी_सांसदों_की_मांग
अमरीका के सांसदों ने यह मांग रखी है कि पाकिस्तान में गत 8 फ़रवरी को हुए चुनाव में धांधली की जांच जब तक पूरी न हो जाए उस समय तक पाकिस्तान की नई सरकार को मान्यता न दी जाए।
(last modified 2024-03-01T11:40:11+00:00 )
Mar ०१, २०२४ १७:०९ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान की नई सरकार को चुनाव में धांधली की जांच पूरी होने तक मान्यता न दी जाएः अमरीकी सांसदों की मांग

अमरीका के सांसदों ने यह मांग रखी है कि पाकिस्तान में गत 8 फ़रवरी को हुए चुनाव में धांधली की जांच जब तक पूरी न हो जाए उस समय तक पाकिस्तान की नई सरकार को मान्यता न दी जाए।

अमरीकी कांग्रेस के सदस्य ग्रेग केसर के नेतृत्व में अमरीकी प्रतिनिधि सभा के 31 डेमोक्रेट सदस्यों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति जो बाइडन और विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से यह मांग रखी है। इस पत्र में 8 फ़रवरी के आम चुनाव से पहले और बाद में धांधली के बारे में चिंता जताई गई है।

अमरीकी सांसदों ने जो बाइडन प्रशासन से मांग की है कि वह नई सरकार को तब तक मान्यता न दे जब तक चुनाव में धांधली के आरोपों की जांच पूरी नहीं हो जाती। जो बाइडन से यह मांग की है कि वो पाकिस्तान के अधिकारियों पर ज़ोर डालें कि वे उन सभी लोगों को रिहा करें जिन्हें राजनैतिक भाषण देने या गतिविधां करने की वजह से हिरासत में लिया गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।