पाकिस्तान की नई सरकार को चुनाव में धांधली की जांच पूरी होने तक मान्यता न दी जाएः अमरीकी सांसदों की मांग
अमरीका के सांसदों ने यह मांग रखी है कि पाकिस्तान में गत 8 फ़रवरी को हुए चुनाव में धांधली की जांच जब तक पूरी न हो जाए उस समय तक पाकिस्तान की नई सरकार को मान्यता न दी जाए।
अमरीकी कांग्रेस के सदस्य ग्रेग केसर के नेतृत्व में अमरीकी प्रतिनिधि सभा के 31 डेमोक्रेट सदस्यों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति जो बाइडन और विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से यह मांग रखी है। इस पत्र में 8 फ़रवरी के आम चुनाव से पहले और बाद में धांधली के बारे में चिंता जताई गई है।
अमरीकी सांसदों ने जो बाइडन प्रशासन से मांग की है कि वह नई सरकार को तब तक मान्यता न दे जब तक चुनाव में धांधली के आरोपों की जांच पूरी नहीं हो जाती। जो बाइडन से यह मांग की है कि वो पाकिस्तान के अधिकारियों पर ज़ोर डालें कि वे उन सभी लोगों को रिहा करें जिन्हें राजनैतिक भाषण देने या गतिविधां करने की वजह से हिरासत में लिया गया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए