हजारों डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द
दक्षिण कोरिया में हजारों डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। इस कारण दक्षिण कोरिया की सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इन डॉक्टरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।
दक्षिण कोरिया में हजारों डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। डॉक्टरों की इस हड़ताल के कारण चिकित्सा कार्य प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए दक्षिण कोरिया सरकार ने कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। इस कड़े कदम के चलते दक्षिण कोरिया ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों के लाइसेंस निलंबित करने का सख्त कदम उठाया है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार दक्षिण कोरियाई सरकार ने हड़ताल कर रहे हजारों जूनियर डॉक्टरों के मेडिकल लाइसेंस निलंबित करने के लिए सोमवार को कदम उठाने शुरू किए। ये डॉक्टर अपनी हड़ताल खत्म करने के लिए सरकार द्वारा तय की गई समयसीमा के बाद भी प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे अस्पताल के कामकाज पर गंभीर असर पड़ा है।
मेडिकल स्कूल में दाखिलों की संख्या में वृद्धि करने की मांग को लेकर करीब 9,000 मेडिकल प्रशिक्षु और रेजीडेंट डॉक्टर दो सप्ताह से हड़ताल कर रहे हैं। उनकी इस हड़ताल से सैकड़ों सर्जरी और अन्य उपचारों में देरी हो रही है तथा इससे देश की चिकित्सा सेवा पर बोझ बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। उप स्वास्थ्य मंत्री पार्क मिन-सू ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सोमवार को अधिकारियों को हड़ताल कर रहे चिकित्सकों की अनुपस्थिति की औपचारिक रूप से पुष्टि करने के लिए कई अस्पतालों में भेजा गया। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।