लीबिया में बढ़ी नई सरकार के गठन की उम्मीद
(last modified Tue, 12 Mar 2024 10:13:05 GMT )
Mar १२, २०२४ १५:४३ Asia/Kolkata

वर्षों से संकट का शिकार देश लीबया में नई सरकार के गठन के मुद्दे को लेकर सहमति बनी है।

लीबिया में राष्ट्रपति परिषद के अध्यक्ष, वहां की सर्वोच्च परिषद के अध्यक्ष और संसद सभापति की संयुक्त बैठक में घोषणा की गई है कि देश में एसी सरकार के गठन पर सहमति बनी है जो स्थगित चुनावों का निरीक्षण करे। 

लीबिया के इन तीन अधिकारियों ने एक संयुक्त बयान जारी करके इस देश में संयुक्त राष्ट्रसंघ के शिष्टमण्डल से अनुरोध किया है कि वे उनके फैसले का समर्थन करें।  लीबिया संकट को आरंभ हुए 13 वर्षों का समय बीत रहा है।  इतने लंबे समय के गुज़रने के बावजूद वहां पर अभी भी एक संयुक्त सरकार के गठन को लेकर गंभीर मतभेद पाए जाते हैं।  इन्हीं मतभेदों के कारण लीबिया में कोई केन्द्रीय सरकार गठित नहीं हो पा रही है। 

हालांकि लीबिया के संकट के समाधान के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों की ओर से व्यापक स्तर पर प्रयास किये जाते रहे हैं किंतु उसका अबतक कोई नतीजा नहीं निकला है।  वैसे सन 2021 के अंत में लीबिया में संसदीय और राष्ट्रपति पद के चुनाव कराए जाने पर सहमति बनी थी किंतु कुछ क़ानूनी बाधाओं और आवश्यक बुनियादी ढांचे की कमी के कारण यह चुनाव आयोजित नहीं होने पाए। 

इस बारे में लीबिया में संयुक्त राष्ट्रसंघ के विशेष दूत अब्दुल्ला बातीली कहते हैं कि इस देश में शांति एवं स्थिरता की स्थापना के लिए एक ही समय में मौजूद दो सरकारों का समाप्त होना बहुत ज़रूरी है।  लीबिया के पूर्व तानाशाह मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी की सरकार के पतन के बाद इस देश के राजनीतिक गुट अपने देश में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए पिछले 13 वर्षों से प्रयास करते आ रहे हैं।  लंबे समय से देश के अस्थिर रहने के कारण लीबिया में कुछ विदेशी शक्तियों का हस्तक्षेप बहुत बढ़ गया है जो अब वहां पर अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं। 

लीबिया संकट के बारे में इस देश के संसद सभापति अक़ीला सालेह का कहना है कि हमारे यहां पाया जाने वाला संकट, संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव के आयोजन के माध्यम से हल हो सकता है।  हालांकि लीबिया के कई बड़े अधिकारियों ने संयुक्त बैठक करके स्थगित चुनावों का निरीक्षण करने के उद्देश्य से सहमति की घोषणा की है किंतु इसके व्यवहारिक होने में अभी भी वहां पर कई तरह की बाधाएं पाई जाती हैं। 

इसी संदर्भ में लीबिया के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ के विशेष दूत ने कहा है कि इस देश की वर्तमान परिस्थति हमे एक एस समझौते पर पहुंचने की आवश्यकता की चाद दिलाती है जो लीबिया के भीतर चुनावों के आयोजन और सरकारी संस्थाओं के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त कर सके।

टैग्स