ओबामा के रक्षामंत्रीःइस्राईली पहले फ़ाएरिंग करते हैं फिर सवाल करते हैं
https://parstoday.ir/hi/news/world-i134688-ओबामा_के_रक्षामंत्रीःइस्राईली_पहले_फ़ाएरिंग_करते_हैं_फिर_सवाल_करते_हैं
लियोन पेनेटा का कहना है कि गोलीबारी करने के बाद इस्राईली सवाल करते हैं।
(last modified 2024-04-07T09:22:34+00:00 )
Apr ०७, २०२४ १४:४० Asia/Kolkata
  • लियोन पेनेटा अमरीका के भूतपूर्व रक्षामंत्री
    लियोन पेनेटा अमरीका के भूतपूर्व रक्षामंत्री

लियोन पेनेटा का कहना है कि गोलीबारी करने के बाद इस्राईली सवाल करते हैं।

पार्सटुडे-ओबामा सरकार के रक्षामंत्री कहते हैं कि वास्तव में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वर्ड सेंट्रल किचन संस्था के सदस्यों पर हवाई हमला करने के बाद इस्राईल ने अपनी ग़लती मान ली है।  मेरा अपना अनुभव यह है कि वे पहले गोलीबारी करते हैं और उसके बाद फिर पूछते हैं।

बराक ओबामा के समय के अमरीकी रक्षामंत्री तथा सीआईए के भूतपूर्व प्रमुख लियोन पेनेटा ने सीएनएन को दिये साक्षात्कार में कहा है कि इस बात को सुनिश्चित करने के लिए पहले समय ख़र्च कीजिए कि आप जो जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं वे लक्ष्यों के बारे में क्या सटीक हैं? लेकिन यह इस्राईल के बारे में सही नहीं है।  मेरे अपने निजी अनुभव के अनुसार वे पहले गोलीबी कर देते हैं फिर बाद में उस बारे में सवाल करते हैं।

अमरीका के भूतपूर्व रक्षामंत्री लियोन पेनेटा का यह बयान ग़ज़्ज़ा में वर्ड सेंट्रल किचन की टीम पर इस्राईली बमबारी के बाद सामने आया है जिसमें इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था के 7 सहायताकर्मियों की मौत हो गई थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।