Jun १२, २०२४ १८:१२ Asia/Kolkata
  • क्यों हज़ारों इस्राईली यूनान भाग गये?

हिब्रूभाषी एक मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि ग़ज़्ज़ा जंग आरंभ होने के बाद से ज़ायोनी, इस्राईल से बाहर भाग रहे हैं और यूनान में Permanent residency में बहुत वृद्धि हो गयी है।

जायोनी सरकार के आर्थिक समाचार पत्र "द मार्कर" ने इस बात का रहस्योद्घाटन किया है कि बहुत से इस्राईली यूनान पलायन कर रहे हैं। इसी प्रकार पार्सटुडे और तसनीम न्यूज़ एजेन्सियों ने हिब्रूभाषी एक गुट के हवाले से रिपोर्ट दी है कि हज़ारों इस्राईली परिवारों ने इस समय यूनान का चयन अपनी स्थाई या अस्थाई शरणस्थली के रूप में किया है और चूंकि बहुत से इस्राईली यूनान जा रहे हैं और वे फ्लैट ख़रीद रहे हैं इस प्रकार से कि फ्लैट ख़रीदने की मांग बिकने वाले फ्लैट से भी अधिक हो गयी है।

 

"द मार्कर" समाचार पत्र के रिपोर्टर ने दुरूर रियोफ़मैन के साथ वार्ता की है। दुरूर रियोफ़मैन  65 साल का है और वह यूनान के इवा द्वीप में प्रापर्टी दलाली का काम करता है।

 

यह पार्टी दलाल कहता हैः एथेन्स की ओर पलायनकर्ताओं का रेला लगा लगा हुआ है परंतु इस्राईली पलायनकर्ताओं की ध्यानयोग्य संख्या को किपसिया और गिलवाडिया में भी देखा जा सकता है। आज इस्राईल के सैकड़ों परिवारों को एथेन्स के उत्तर में देखा जा सकता है यहां तक कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए किन्डर गार्टेन और यहूदी स्कूल भी बना लिये हैं।

 

इस रिपोर्ट के दूसरे भाग में बल देकर कहा गया है कि बहुत से इस्राईली जो वहां गये हैं लौटने का इरादा नहीं रखते हैं और रहने के लिए यहां आये हैं।

 

एथेंस में रहने वाला एक इस्राईली तानिया कूरित्सकी यूनान में इस्राईलियों की सोशल साइट का निदेशक है। वह हिब्रूभाषी इस मीडिया से बात करते हुए कहता है कि इस्राईल लौटने का हमारा कोई इरादा व कार्यक्रम नहीं है।

 

वह कहता है जब मैं यहां आया तो उस वक्त इस्राईलियों की संख्या 50 थी परंतु ग़ज़्ज़ा युद्ध आरंभ होने के बाद हमारी संख्या 5 हज़ार से भी अधिक हो गयी है। हम वाट्सएप ग्रुप में 1500 से 2000 तक सक्रिय लोगों को गिन सकते हैं। यद्यपि जो लोग वाट्सएप पर सक्रिय नहीं हैं और इस प्रकार के लोगों के परिवारों की संख्या इससे भी बहुत अधिक है।

 

इसी प्रकार उसने बताया कि बहुत से परिवारों के पति जब जंग पर चले गये तो वे यहां आ गये। इस प्रकार से कि उन महिलाओं की संख्या बहुत अधिक हो गयी है जो कुछ बच्चों के साथ फ्लैटों को देखने आती हैं।

 

इस्राईली रिपोर्टर इसके बाद इस्राईल के कुछ स्थानीय निवासी क्षेत्रों में जाता और कहता है कि जब मैंने एथेंस में एक काफ़ीशाप के मालिक से अपने इस्राईली दोस्त के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मैं समझता हूं कि अब समय आ गया है कि आप इस्राईली हमारे देश से चले जायें और प्रापर्टी ख़रीदने के लिए किसी दूसरे देश का चयन करें। बेहतर है कि कहीं और पलायन करें।

 

रिपोर्टर उसके बाद कहता है कि जब हमने उससे पूछा कि हमसे क्यों इतना गुस्से हो? और क्यों इस प्रकार का आभास रूसी नागरिकों से नहीं रखते हो जबकि उनका देश यूक्रेन के साथ जंग कर रहा है? इसके जवाब में उसने कहा शायद हम रूसियों को भी दोस्त न रखते हों मगर यह तुम्हारी सरकार है जो ये अपराध कर रही है। MM

 

कीवर्ड्सः जंगे ग़ज़्ज़ा व इस्राईल, ग़ज़्ज़ा पर हमले के परिणाम, अमेरिका द्वारा इस्राईल का समर्थन, इस्राईल की स्थिति किस प्रकार है?

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स