डरो और चैन से रहो, कोरिया और जापान के साथ वाशिंगटन का सेक्युरिटी गेम किस करवट जाएगा?
https://parstoday.ir/hi/news/world-i135732
पार्सटुडे- दक्षिणी कोरिया के विदेशमंत्री ने सियोल, टोक्यो और वाशिंगटन के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर समझौते की सूचना दी है।
(last modified 2024-07-21T10:39:23+00:00 )
Jul २१, २०२४ १५:५६ Asia/Kolkata
  • डरो और चैन से रहो, कोरिया और जापान के साथ वाशिंगटन का सेक्युरिटी गेम किस करवट जाएगा?
    डरो और चैन से रहो, कोरिया और जापान के साथ वाशिंगटन का सेक्युरिटी गेम किस करवट जाएगा?

पार्सटुडे- दक्षिणी कोरिया के विदेशमंत्री ने सियोल, टोक्यो और वाशिंगटन के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर समझौते की सूचना दी है।

दक्षिण कोरिया के विदेशमंत्री चो ताए-यूल (Cho Tae-yul) ने जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का कारण, रूस और उत्तरी कोरिया के बीच एक नई सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर को क़रार दिया है।

पार्सटुडे के मुताबिक, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया भी इस गर्मी के मौसम में "एज ऑफ फ़्रीडम" नाम से एक नया सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं।

हालिया वर्षों के दौरान, अमेरिका ने व्यापक आरोप लगाकर उत्तर कोरिया को पूर्वी एशिया के लिए सबसे बड़े ख़तरे के रूप में पेश करने की कोशिश की है जबकि उत्तर कोरिया क्षेत्र में बढ़ते तनाव का मुख्य कारण अमेरिका और उसके सहयोगियों को क़रार देता है।

इससे पहले, चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग में संयुक्त स्टॉफ़ के उप प्रमुख ने कहा कि अमेरिका क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा: वाशिंगटन क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) का एक संस्करण और नुस्ख़ा बनाना चाहता है।

 

कीवर्ड्ज़: अमेरिका और उत्तर कोरिया, उत्तर कोरिया और रूस, जापान और दक्षिण कोरिया, पूर्वी एशिया में अमेरिका की भूमिका, चीन और अमेरिका (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।