मीयरशाइमर: अगर ट्रम्प ईरान से युद्ध करने की सोचें, तो वह मूर्ख हैं
(last modified Mon, 12 May 2025 12:16:15 GMT )
May १२, २०२५ १७:४६ Asia/Kolkata
  • मीयरशाइमर: अगर ट्रम्प ईरान से युद्ध करने की सोचें, तो वह मूर्ख हैं

पार्स टुडे: अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रसिद्ध विद्वान जॉन मीयरशाइमर ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर ईरान के साथ सैन्य टकराव की राह पर चलें, तो वह एक "मूर्ख" साबित होंगे। 

शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर और 'रियलिस्ट' विदेश नीति के जाने-माने विशेषज्ञ ने ट्रंप की ईरान के खिलाफ धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।

 

पार्स टुडे के अनुसार, जब मीयरशइमर से ट्रंप के उस बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि "अगर ईरान के साथ समझौता नहीं हुआ, तो वे उस पर बमबारी कर देंगे", तो उन्होंने जवाब दिया

"ट्रंप रोज़ नए और विरोधाभासी बयान देते हैं। उनके लिए अपनी बात बदलने में कोई दिक्क़त नहीं होती। इसलिए उनकी बातों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।"

 

इस अमेरिकी विचारक ने आगे कहा:

"मेरी राय में, ट्रंप को लगता है कि इज़रायल और अमेरिका के सामने सिर्फ़ दो ही विकल्प हैं—या तो ईरान पर बमबारी करो, या उसके साथ समझौता करो। लेकिन ट्रंप ईरान पर हमला करने वाले नहीं हैं। अगर वे ऐसा करते हैं, तो वह एक मूर्खतापूर्ण क़दम होगा। ईरान के खिलाफ़ कोई भी सैन्य कार्रवाई वैश्विक अर्थव्यवस्था, मध्य पूर्व और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर नतीजे लाएगी। ईरान पर हमला एक बड़ी भूल होगी। इसलिए उन्हें ईरान के साथ समझौते की कोशिश करनी चाहिए।"

 

उन्होंने यह भी कहा कि "ट्रंप शायद ईरान के साथ 'जेसीपीओए'  जैसा ही कोई समझौता करना चाहें, लेकिन उसमें और ज्यादा पाबंदियां बढ़ाकर।"