यूरोप में संकट, बेरोज़गारी से लेकर आर्थिक विकास में गिरावट तक
https://parstoday.ir/hi/news/world-i139612-यूरोप_में_संकट_बेरोज़गारी_से_लेकर_आर्थिक_विकास_में_गिरावट_तक
पार्सटुडे – यूरोपीय कमिशन स्टेटिस्टिक्स आफ़िस European Commission Statistics Office (यूरोस्टेट) ने एलान किया है कि मई 2025 में यूरोपीय संघ में लगभग 13.1 मिलियन लोग बेरोज़गार थे।
(last modified 2025-08-26T12:49:14+00:00 )
Aug २६, २०२५ १५:३२ Asia/Kolkata
  • यूरोप में संकट, बेरोज़गारी से लेकर आर्थिक विकास में गिरावट तक
    यूरोप में संकट, बेरोज़गारी से लेकर आर्थिक विकास में गिरावट तक

पार्सटुडे – यूरोपीय कमिशन स्टेटिस्टिक्स आफ़िस European Commission Statistics Office (यूरोस्टेट) ने एलान किया है कि मई 2025 में यूरोपीय संघ में लगभग 13.1 मिलियन लोग बेरोज़गार थे।

इस समय बेरोज़गारी पूरे यूरोप की सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक बन गयी है। दूसरी ओर, यूरोप गहरी संरचनात्मक समस्याओं का भी सामना कर रहा है। इस महाद्वीप में ऊर्जा लागत, विशेष रूप से बिजली और गैस की कीमतों में वृद्धि, यहाँ प्रतिस्पर्धात्मक माहौल को नष्ट कर रही है।

पार्सटुडे की यूरोन्यूज़ वेबसाइट के हवाले से रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय आयोग के सांख्यिकी कार्यालय (यूरोस्टेट) के अनुमानों के आधार पर, इस साल मई में यूरोपीय संघ में लगभग 13.1 मिलियन लोग बेरोज़गार थे। यह तब है जब यूरोपीय आयोग ने हाल के वर्षों में संघ में रोज़गार और सामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए विभिन्न उपाय किए हैं, लेकिन फिर भी लाखों नौकरियां खाली पड़ी हुई हैं।

 

"यूरोन्यूज़" ने हाल ही में एक रिपोर्ट में पुष्टि की कि 2025 की दूसरी तिमाही में यूरोप की आर्थिक विकास दर लगभग ठप हो गई है और आर्थिक विकास और औद्योगिक उत्पादन में तेज़ी से कमी आई है, इस मुद्दे ने इस क्षेत्र में संभावित आर्थिक तेज़ी के मुख्य रास्ते से भटकने को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

 

यूरोस्टेट की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वर्ष जून में समाप्त हुए तिमाही में यूरोज़ोन में सीज़नली समायोजित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में मात्र 0.1% की वृद्धि हुई है, जो प्रारंभिक अनुमान के समान है। यूरोपीय संघ के सकल घरेलू उत्पाद में भी 0.2% की वृद्धि हुई, जो पिछले अनुमानों के अनुरूप है।

 

ये आंकड़े 2025 की पहली तिमाही की तुलना में यूरोप की आर्थिक विकास दर में भारी गिरावट को दर्शाते हैं, जब निर्यात में वृद्धि के कारण सकल घरेलू उत्पाद में यूरोज़ोन में 0.6% और पूरे यूरोपीय संघ में 0.5% की वृद्धि हुई थी।

 

इसी बीच, 'यूरोन्यूज़' ने यूरोपीय संघ भर में आर्थिक सुधार की प्रक्रिया को असमान बताया है और लिखा है कि यूरोज़ोन की अर्थव्यवस्था ने वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुश्किल से ही वृद्धि दर्ज की है, और इस अवधि में जर्मनी और इटली की अर्थव्यवस्थाएँ सिकुड़ गई हैं।

 

आँकड़ों के अनुसार, मजबूत घरेलू मांग और निवेश के परिणामस्वरूप स्पेन 0.7% की वृद्धि दर के साथ यूरोप के आर्थिक विकास का नेतृत्व कर रहा था। इसके बाद पुर्तगाल 0.6% और फ्रांस 0.3% के साथ थे।

 

लेकिन यूरोज़ोन की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं, जर्मनी और इटली, में आर्थिक विकास में 0.1% की कमी दर्ज की गई।

 

इस चिंता को और बढ़ाने वाली बात यह है कि जून महीने में यूरोज़ोन में औद्योगिक उत्पादन में 1.3% की गिरावट आई, जिसने मई में दर्ज 1.1% की वृद्धि की प्रवृत्ति को उलट दिया और 1% की औसत गिरावट के अनुमानों को पूरा नहीं किया।

 

यूरोपीय संघ में औद्योगिक उत्पादन में 1.0% की कमी आई, और संघ के सदस्य देशों में, आयरलैंड में वार्षिक आधार पर औद्योगिक उत्पादन में सबसे अधिक 11.3% की गिरावट दर्ज की गई। आयरलैंड के बाद पुर्तगाल और लिथुआनिया में औद्योगिक उत्पादन में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। (AK)

 

कीवर्ड्ज़: ईरान, यूरोप, यूरोपीय ट्राइका, बेरोज़गारी, भुखमरी,

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।