व्यापार नीति अनिश्चितता, वैश्विक अर्थव्यवस्था अस्थिरता के जाल में
https://parstoday.ir/hi/news/world-i139990-व्यापार_नीति_अनिश्चितता_वैश्विक_अर्थव्यवस्था_अस्थिरता_के_जाल_में
पार्स टुडे - विश्व आर्थिक मंच की वेबसाइट ने व्यापार नीति अनिश्चितता की कमी को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक "बड़ी बाधा" माना है।
(last modified 2025-09-18T12:52:57+00:00 )
Sep १६, २०२५ १९:०७ Asia/Kolkata
  • व्यापार नीति अनिश्चितता, वैश्विक अर्थव्यवस्था अस्थिरता के जाल में
    व्यापार नीति अनिश्चितता, वैश्विक अर्थव्यवस्था अस्थिरता के जाल में

पार्स टुडे - विश्व आर्थिक मंच की वेबसाइट ने व्यापार नीति अनिश्चितता की कमी को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक "बड़ी बाधा" माना है।

दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यापार और आर्थिक मुद्दों की अपनी समीक्षा में, विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की वेबसाइट ने व्यापार नीति अनिश्चितता को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक "बड़ी बाधा" माना है, और अमेरिका के टैरिफ दबावों के बावजूद चीन के निर्यात राजस्व में वृद्धि ने इस मुद्दे के दायरे को महत्वपूर्ण बना दिया है। पार्स टुडे के अनुसार, आर्थिक विशेषज्ञ सितंबर 2025 में वैश्विक व्यापार में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को बढ़ती व्यापार नीति अनिश्चितता और घटती आर्थिक वृद्धि, संयुक्त राज्य अमेरिका को चीन के निर्यात में गिरावट और अन्य क्षेत्रों के साथ व्यापार में वृद्धि, साथ ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता बुनियादी ढांचे में निवेश और डिजिटल व्यवसायों को समर्थन देने की तत्काल आवश्यकता मानते हैं।

 

इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) के अनुसार, टैरिफ, सब्सिडी और व्यापार प्रतिबंधों में अचानक बदलाव ने कॉर्पोरेट जोखिम को बढ़ा दिया है और अंतर्राष्ट्रीय समन्वय को कमजोर कर दिया है।

 

नए आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में अमेरिका को चीन के निर्यात में साल-दर-साल 33% की गिरावट आई, जो कुछ शुल्कों के अस्थायी निलंबन के बावजूद, लगातार पाँचवें महीने दोहरे अंकों में गिरावट का संकेत है।

 

हालांकि, अन्य क्षेत्रों के साथ चीन के व्यापार में वृद्धि ने चीन के कुल निर्यात को 4.4% बढ़ा दिया है; आसियान को निर्यात 23%, यूरोपीय संघ को 10% और अफ्रीका (विशेषकर निर्माण मशीनरी) को 63% बढ़ा। परिणामस्वरूप, अगस्त के अंत तक चीन का व्यापार अधिशेष 785 अरब डॉलर तक पहुँच गया और इस वर्ष इसके 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक होने की संभावना है। हालाँकि, निर्यात कीमतों में गिरावट ने कॉर्पोरेट लाभ मार्जिन को कम कर दिया है और सौर पैनलों जैसे क्षेत्रों में अत्यधिक क्षमता ने चिंताएँ बढ़ा दी हैं।

 

अमेरिकी टैरिफ ने न केवल चीनी निर्यात को बल्कि उस देश में कार्यरत अमेरिकी व्यवसायों को भी नुकसान पहुँचाया है, जहाँ दो-तिहाई से ज़्यादा बड़ी अमेरिकी कंपनियों ने बिक्री में गिरावट दर्ज की है।

 

सितंबर में लागू हुए वाशिंगटन के नए कार्यकारी आदेश में कुछ वस्तुओं, जैसे बुलियन और महत्वपूर्ण खनिजों, को टैरिफ से छूट दी गई है, लेकिन रेजिन और सिलिकॉन जैसे उत्पादों पर टैरिफ लागू रहेंगे। अमेरिका ने महत्वपूर्ण खनिजों की अपनी सूची को 54 तत्वों तक बढ़ा दिया है और आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से तांबे और दुर्लभ मृदा सहित कई धातुओं पर टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। (AK)

 

 

कीवर्ड्ज़:  अमरीका, चीन, टैरिफ़, ट्रम्प, डोनल्ड ट्रम्प

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।