नीदरलैंड अमेरिका के साथ अपनी खुफिया साझेदारी सीमित करेगा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i140632-नीदरलैंड_अमेरिका_के_साथ_अपनी_खुफिया_साझेदारी_सीमित_करेगा
पार्स टुडे: ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के रूस और राष्ट्रपति विलादिमीर पुतिन के प्रति रुख में लगातार बदलाव का जिक्र करते हुए लिखा है कि नीदरलैंड संभावित दुरुपयोग की आशंका के चलते अमेरिका के साथ अपनी खुफिया साझेदारी सीमित कर देगा।
(last modified 2025-10-21T13:46:22+00:00 )
Oct २१, २०२५ १९:१३ Asia/Kolkata
  • नीदरलैंड अमेरिका के साथ अपनी खुफिया साझेदारी सीमित करेगा
    नीदरलैंड अमेरिका के साथ अपनी खुफिया साझेदारी सीमित करेगा

पार्स टुडे: ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के रूस और राष्ट्रपति विलादिमीर पुतिन के प्रति रुख में लगातार बदलाव का जिक्र करते हुए लिखा है कि नीदरलैंड संभावित दुरुपयोग की आशंका के चलते अमेरिका के साथ अपनी खुफिया साझेदारी सीमित कर देगा।

ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने सोमवार को एक रिपोर्ट में लिखा: नीदरलैंड की खुफिया एजेंसी (AIVD) के प्रमुख एरिक आकरबूम और सैन्य खुफिया एजेंसी (MIVD) के निदेशक पीटर रिसिंक ने डच अखबार 'डी वोल्क्सक्रांट' से बातचीत में कहा है कि 'जानकारी के राजनीतिकरण' के कारण, वे अमेरिका के साथ डेटा साझा करने में और सतर्क हो गए हैं। पार्स टूडी के अनुसार, उन्होंने जोर देकर कहा कि यह प्रतिबंध विशेष रूप से रूस से संबंधित जानकारी पर लागू होता है और जानकारी साझा करने का निर्णय अब मामला-दर-मामला आधार पर लिया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्रम्प का पुतिन के प्रति रुख इस साल (2025) में कई बार बदल चुका है, और यह चिंता बनी हुई है कि वाशिंगटन इस जानकारी का इस्तेमाल रूस की मदद के लिए कर सकता है।

 

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में आगे कहा गया है: आकरबूम ने इस साक्षात्कार में अमेरिकी सरकार द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन की आशंका को भी खुफिया सहयोग कम करने का एक अन्य कारण बताया और कहा कि पिछले अनुभवों से पता चला है कि वाशिंगटन इस मामले में पर्याप्त संवेदनशील नहीं है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में अमेरिका के साइबर कमान के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के निदेशक टिमोथी होग और NSA में उनके डिप्टी वेंडी नोबल को हटाए जाने का भी नीदरलैंड के वाशिंगटन के साथ खुफिया सहयोग कम करने के फैसले पर असर पड़ा है।

 

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है: इसी संबंध में, नीदरलैंड के रक्षा मंत्रालय में साइबर सुरक्षा के पूर्व प्रमुख बार्ट ग्रोथुइस, जो अब यूरोपीय संसद के सदस्य हैं, ने नीदरलैंड और अमेरिका के बीच दशकों पुराने खुफिया सहयोग का जिक्र करते हुए चेतावनी दी कि अगर वाशिंगटन ने इस साझेदारी का दुरुपयोग करके अपने सहयोगियों को दूर किया, तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।