फिलीपींस की राजधानी में "हलाल टाउन" बनेगा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i140954-फिलीपींस_की_राजधानी_में_हलाल_टाउन_बनेगा
मनीला के मेयर ने कियापो क्षेत्र में "हलाल टाउन" परियोजना के पुनर्जीवन की एक बड़ी योजना की शुरुआत का एलान किया है।
(last modified 2025-11-04T11:55:54+00:00 )
Nov ०४, २०२५ १४:५५ Asia/Kolkata
  • फिलीपींस की राजधानी में
    फिलीपींस की राजधानी में "हलाल टाउन" बनेगा

मनीला के मेयर ने कियापो क्षेत्र में "हलाल टाउन" परियोजना के पुनर्जीवन की एक बड़ी योजना की शुरुआत का एलान किया है।

फिलीपींस सरकार, बजट एवं प्रबंधन मंत्रालय और मनीला नगर निगम के समर्थन से, सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा देने, छोटे व्यवसायों का समर्थन करने, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने और फिलीपींस के मुसलमानों और अन्य समुदायों के बीच एकता और सह-अस्तित्व के प्रतीक के रूप में "हलाल टाउन" के निर्माण की योजना शुरू कर रही है।

 

बजट मंत्री अमीना पंगंदमन और मनीला के मेयर इस्को मोरेनो डोमागोसो ने एक समन्वय बैठक और स्थलीय दौरे के बाद कियापो क्षेत्र में एक आधुनिक सांस्कृतिक और हलाल केंद्र के रूप में कार्यान्वित की जाने वाली इस परियोजना की योजना की समीक्षा की।

 

पंगंदमन ने कहा कि हलाल टाउन परियोजना एकता का प्रतीक होगी और विभिन्न समुदायों को एक साथ लाएगी, साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसायों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा करेगी।

 

हलाल टाउन में प्रमाणित हलाल स्टाल, हस्तशिल्प और परिधान स्टोर और सूक्ष्म व्यवसाय शामिल होंगे, जो स्मार्ट लाइटिंग, सांस्कृतिक द्वार और फिलिपिनो मुस्लिम शैली से प्रेरित वास्तुकला से सुसज्जित होंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।