सिर्त बंदरगाह, लीबियाई बलों के नियंत्रण में
https://parstoday.ir/hi/news/world-i14272-सिर्त_बंदरगाह_लीबियाई_बलों_के_नियंत्रण_में
लीबिया के बलों ने सिर्त बंदरगाह को आतंकवादी गुट दाइश के हाथों से छीन लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ११, २०१६ १८:०४ Asia/Kolkata
  • सिर्त बंदरगाह, लीबियाई बलों के नियंत्रण में

लीबिया के बलों ने सिर्त बंदरगाह को आतंकवादी गुट दाइश के हाथों से छीन लिया है।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार लीबियाई सुरक्षा बलों ने शनिवार को दाइश के नियंत्रण से सिर्त बंदरगाह को आज़ाद करा लिया।

लीबिया के सरकारी बलों के प्रवक्ता रज़ा ईसा ने बताया है कि सिर्त नगर के पूर्वी आवासीय क्षेत्र को भी आतंकवादियों के चंगुल से मुक्त कर लिया गया। यह क्षेत्र दाइश के आतंकवादियों का गढ था। उन्होंने कहा कि अब दाइश के आतंकवादी सिर्त में बहुत ही छोटे से क्षेत्र में सिमटकर रह गए हैं जिनके चारों ओर से घेर लिया गया है।

ज्ञात रहे कि लीबिया का सिर्त नगर जून सन 2015 से दाइश के आतंकवादियों के नियंत्रण में था। उल्लेखनीय है कि इराक़ और सीरिया के बाद लीबिया का सिर्त नगर, दाइश के आतंकवादियों का महत्वपूर्ण गढ़ रहा है।