फ़्रांस में सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया
फ़्रांस के गृहमंत्री ने पूरे देश में सुरक्षा कर्मियों को हाई अलर्ट कर दिया है।
फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एेसी स्थिति में कि जब फ़्रांस में 2016 के यूरो कप के मैच हो रहे हैं, फ़्रांस में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं।
फ़्रांस के गृहमंत्री बर्नार काज़ानोव ने कहा है कि फ़ुटबाल मैच के दौरान देश के 90 प्रतिशत सुरक्षा कर्मियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
काज़नोव ने कहा कि देश के गृहमंत्रालय समस्त चीज़ों पर नज़र रखे हुए है और लोगों की जांच पड़ताल को आवश्यक कर दिया गया है। फ़्रांस के गृहमंत्री ने इसी प्रकार मैच के दर्शकों के ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैये की आलोचन की जिससे केवल अव्यवस्था उत्पन्न होती है। काज़ानोव का यह बयान एेसी स्थिति में सामने आया है कि फ़्रांस में रूस और ब्रिटेन के फ़ुटबाल समर्थक एक बार फिर भिड़ गये। इस झड़प में 31 दर्शक बुरी तरह घायल हो गये थे। (AK)