स्नाइपर हमले से आतंकित है अमरीका, इसका कोई औचित्य नहीं,
Jul ०८, २०१६ १८:३१ Asia/Kolkata
अमरीका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने कहा कि अमरीका डालास में पुलिस अधिकारियों पर स्नाइपर के योजनाबद्ध हमलों से आतंकित है और हिंसा का कोई औचित्य नहीं हो सकता।
वार्सा से प्राप्त सूचना के अनुसार राष्ट्रपति ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि हमलावरों को न्याय के कटहरे में खड़ा किया जाना चाहिए।
ओबामा ने कहा कि इस प्रकार के हमलों तथा किसी ही क़ानूनी संस्था के ख़िलाफ़ हिंसा का कोई औचित्य नहीं हो सकता।
ओबामा नैटो और यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए पोलैंड के शहर वार्सा पहुंचे हैं।
वार्सा पहुंचने के बाद और फ़ायरिंग की घटना होने से पहले ओबामा ने प्रदर्शनकारियों से सहानुभूति जताई थी और नस्लभेदी हमले पर अपनी गहरी हताशा व्यक्त की थी।
टैग्स