स्नाइपर हमले से आतंकित है अमरीका, इसका कोई औचित्य नहीं,
https://parstoday.ir/hi/news/world-i17047-स्नाइपर_हमले_से_आतंकित_है_अमरीका_इसका_कोई_औचित्य_नहीं
अमरीका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने कहा कि अमरीका डालास में पुलिस अधिकारियों पर स्नाइपर के योजनाबद्ध हमलों से आतंकित है और हिंसा का कोई औचित्य नहीं हो सकता।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०८, २०१६ १८:३१ Asia/Kolkata
  • स्नाइपर हमले से आतंकित है अमरीका, इसका कोई औचित्य नहीं,

अमरीका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने कहा कि अमरीका डालास में पुलिस अधिकारियों पर स्नाइपर के योजनाबद्ध हमलों से आतंकित है और हिंसा का कोई औचित्य नहीं हो सकता।

वार्सा से प्राप्त सूचना के अनुसार राष्ट्रपति ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि हमलावरों को न्याय के कटहरे में खड़ा किया जाना चाहिए।

ओबामा ने कहा कि इस प्रकार के हमलों तथा किसी ही क़ानूनी संस्था के ख़िलाफ़ हिंसा का कोई औचित्य नहीं हो सकता।

ओबामा नैटो और यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए पोलैंड के शहर वार्सा पहुंचे हैं।

वार्सा पहुंचने के बाद और फ़ायरिंग की घटना होने से पहले ओबामा ने प्रदर्शनकारियों से सहानुभूति जताई थी और नस्लभेदी हमले पर अपनी गहरी हताशा व्यक्त की थी।