लीबिया में दाइश के दस आतंकी ढेर
Jul ०९, २०१६ १८:०० Asia/Kolkata
लीबिया के तटवर्ती शहर सेर्त में दाइश के कम से कम दस आतंकी मारे गए हैं।
लीबिया की राष्ट्रीय एकता की सरकार के अभियान कक्ष ने एक बयान जारी करके कहा है कि सेर्त में दाइश के आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई जिसमें कम से कम दस आतंकी मारे गए। बयान में कहा गया है कि सेर्त में सुरक्षा बलों द्वारा दाइश का घेरा तंग किए जाने के बाद कई आतंकी इस शहर से भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सुरक्षा बलों से उनका सामना हुआ जिसके परिणाम स्वरूप दाइश के दस आतंकी मारे गए।
ज्ञात रहे कि दाइश के आतंकियों ने नवम्बर 2014 से लीबिया के तटवर्ती शहर पर क़ब़्जा कर रखा था। यह आतंकी गुट लीबिया के तेल संपन्न क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा करके पूरे देश का नियंत्रण अपने हाथ में लेने की कोशिश में है। (HN)
टैग्स