अफ़्रीक़ी संघ में ज़ायोनी शासन के लिए कोई स्थान नहींः सूडान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i17182-अफ़्रीक़ी_संघ_में_ज़ायोनी_शासन_के_लिए_कोई_स्थान_नहींः_सूडान
अफ़्रीक़ी संघ ने पर्यवेक्षक सदस्यता के लिए ज़ायोनी प्रधानमंत्री के आग्रह को रद्द कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०९, २०१६ २०:२१ Asia/Kolkata
  • अफ़्रीक़ी संघ में ज़ायोनी शासन के लिए कोई स्थान नहींः सूडान

अफ़्रीक़ी संघ ने पर्यवेक्षक सदस्यता के लिए ज़ायोनी प्रधानमंत्री के आग्रह को रद्द कर दिया है।

अफ़्रीक़ी संघ में सूडान के प्रतिनिधि उसमान नाफ़े ने शनिवार को बताया कि इस संघ के अधिकारियों ने अफ़्रीक़ी संघ के घोषणापत्र के आधार पर, जिसमें इस्राईल को एक अतिग्रहणकारी और जातिवादी सरकार माना गया है, इस संघ में पर्यवेक्षक सदस्यता के लिए ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू के आग्रह को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन के अधिकारियों का किसी भी प्रकार का स्वागत अफ़्रीक़ी संघ के सिद्धांतों और घोषणापत्र के विरुद्ध है।

उन्होंने कहा कि अफ़्रीक़ी संघ फ़िलिस्तीनियों की भूमियों पर अवैध क़ब्ज़े, फ़िलिस्तीनियों के दमन, उनकी गिरफ़्तारियों और फ़िलिस्तीनी जनता को बांटने के लिए बनाई जाने वाली दीवार की कड़ी निंदा करता है। नाफ़े ने कहा कि यूगांडा, कीनिया, रुवांडा और ईथोपिया जैसे पूर्वी अफ़्रीक़ा के देशों की नेतनयाहू की यात्रा, एक राजनैतिक ड्रामा है और अफ़्रीक़ी संघ अपनी अगली बैठक में इस्राईल से मांग करेगा कि वह 1967 की सीमाओं तक पीछे हट जाए और यह संघ हमेशा फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करता रहेगा। (HN)