बिना इजाज़त हवाई हमले के कारण लीबिया में अमरीकी राजदूत तलब
https://parstoday.ir/hi/news/world-i19510-बिना_इजाज़त_हवाई_हमले_के_कारण_लीबिया_में_अमरीकी_राजदूत_तलब
लीबिया में अमरीकी हवाई हमलों पर एतराज़ जताने के लिए त्रिपोली में अमरीकी रादजूत को तलब किया गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०३, २०१६ १४:३५ Asia/Kolkata
  • बिना इजाज़त हवाई हमले के कारण लीबिया में अमरीकी राजदूत तलब

लीबिया में अमरीकी हवाई हमलों पर एतराज़ जताने के लिए त्रिपोली में अमरीकी रादजूत को तलब किया गया।

इर्ना के अनुसार, सिर्त शहर पर दाइश से निपटने के बहाने अमरीका द्वारा किए गए हवाई हमले पर एतराज़ जताने के लिए अमरीकी राजदूत को तलब किया गया।

लीबिया की संसद की रक्षा व सुरक्षा समिति ने अमरीकी रादजूत को तलब करके उनसे इस बात पर स्पष्टीकरण मांगा कि क्यों अमरीकी वायुसेना ने लीबिया के संबंधित तंत्र को समन्वित किए बिना इस देश की वायुसीमा का उल्लंघन किया।

इस समिति ने मंगलवार को एक बयान जारी करके, अमरीकी हवाई हमले की निंदा की और उसे आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्यवाही के अमरीकी दावे के विपरीत बताया।

 

इस बयान में इसी प्रकार बल दिया गया है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्यवाही के विषय पर अमरीका दोहरा व्यवहार अपनाए हुए है और इस विषय पर राजनीति कर रहा है।

इस बयान में इस बात का उल्लेख है कि अमरीका ने लीबिया की सेना और संबंधित क़ानूनी तंत्र से समन्वय किए बिना यह हमला किया है।

मीडिया में अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेन्टगॉन के हवाले से इस तरह की रिपोर्टें हैं कि अमरीकी सेना ने सोमवार को लीबिया के सिर्त शहर में दाइश के ठिकानों पर हवाई हमले किए।

पेन्टगॉन के बयान में आया है कि ये हमले लीबिया की राषट्रीय एकता की सरकार के अनुरोध और अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टर कार्टर और अमरीकी सेना के ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ जनरल जोज़फ़ डैन्फ़र्ड की अनुशंसा तथा अमरीकी राष्ट्रपति की ओर सहमति मिलने के बाद, किए गए। (MAQ/N)