न्यूयॉर्क मस्जिद के इमाम का संदिग्ध हत्यारा गिरफ़्तार
(last modified Mon, 15 Aug 2016 10:32:12 GMT )
Aug १५, २०१६ १६:०२ Asia/Kolkata
  • न्यूयॉर्क मस्जिद के इमाम का संदिग्ध हत्यारा गिरफ़्तार

अमरीकी पुलिस ने न्यूयॉर्क की फ़ुरक़ान मस्जिद के इमाम के संदिग्ध हत्यारे की गिरफ़्तारी की सूचना दी है।

समाचार एजेंसी फ़ार्स के अनुसार, अमरीकी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को न्यूयॉर्क के क्वीन्स इलाक़े की फ़ुर्क़ान मस्जिद के इमाम की हत्या में लिप्त एक संदिग्ध व्यक्ति को सोमवार को गिरफ़्तार किया है।

एनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस व्यक्ति को सोमवार की सुबह स्थानीय समयानुसार गिरफ़्तार किया गया।  विदित रूप से उसके सभी चिन्ह, हमलावर व्यक्ति से मिलते हैं।  रिपोर्ट के अनुसार, इस व्यक्ति से पूछताछ जारी थी।

इससे पहले हुई जांच में यह तथ्य सामने आया था कि न्यूयॉर्क की फ़ुर्क़ान मस्जिद के इमाम और उनके सहयोगी को हमलावर ने पीछे से सिर में गोली मारी थी जिसमें दोनों ही लोगों की मौत हो गयी। फ़ुर्क़ान मस्जिद के इमाम शनिवार को दोपहर की नमाज़ के बाद जब मस्जिद से लौट रहे थे उसी समय यह घटना घटी। (MAQ/N)