दाइश के आतंकी पहुंचे इटली
लीबियाई सरकार ने इटली को सूचित किया है कि दाइश के कुछ आतंकी मीलान नगर में पहुंच चुके हैं।
संवाददाता के अनुसार, लीबिया सरकार ने इतालवी सरकार को इन आतंकियों की मिलान शहर के आस-पास मौजूदगी की सूचना दी है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, दाइश के यह आतंकी, लीबिया में अपने एक सरग़ना के साथ संपर्क में हैं।
लीबिया के गुप्चर तंत्र के कर्मियों ने सिर्त नगर में दाइश के एक गढ़ से कुछ एेसे दस्तावेज़ बरामद किए जिससे पता चलता है कि अबू नसीम नामक ट्यूनीशिया का 47 वर्षीय आतंकी, मिलान शहर के आसपास दाइश के मौजूद आतंकियों के साथ संपर्क बनाए हुए है।
अबू नसीम, जवानी में इटली में रह चुका है। वह अफ़ग़ानिस्तान और सीरिया में युद्ध कर चुका है। सन 2014 से उसे लीबिया में दाइश के एक सरग़ना के रूप में पहचाना जाने लगा था।
ज्ञात रहे कि इतालवी सरकार ने कई दिन पहले इस देश की बंदरगाहों में आपात स्थिति लागू की है ताकि शरणार्थियों के रूप में दाइश के आतंकियों की पैठ रोकी जा सके। (MAQ/N)