ग्वांतानामो से 15 क़ैदी यूएई भेजे गए
https://parstoday.ir/hi/news/world-i20818-ग्वांतानामो_से_15_क़ैदी_यूएई_भेजे_गए
ग्वांतानामो के 15 क़ैदियों को संयुक्त अरब इमारात भेजा गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १६, २०१६ १९:५१ Asia/Kolkata
  • ग्वांतानामो से 15 क़ैदी यूएई भेजे गए

ग्वांतानामो के 15 क़ैदियों को संयुक्त अरब इमारात भेजा गया है।

पेंटागन ने कहा है कि ग्वांतानामो जेल से संयुक्त अरब इमारात भेजे जाने वाले इन 15 बंदियों में से 12 यमन के नागरिक हैं जबकि 3 का संबन्ध अफ़ग़ानिस्तन से है।  पेंटागन के अनुसार ग्वांतानामों जेल में अब 61 बंदी बाक़ी रह गए हैं।  आज़ाद किये गये इन कैदियों को बिना किसी आरोप के लगभग 14 वर्ष से अधिक समय से ग्वांतानामो में रखा गया था।

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने चुनावी अभियान में ग्वांतानामो जेल को बंद करने का वचन दिया था किंतु उनका राष्ट्रपति काल समाप्त हो जाने के बावजूद यह अमरीकी ग़ैर क़ानूनी जेल अब भी बाक़ी है।  ग्वांतानामो, वास्तव में क्यूबा के दक्षिण पूर्व में स्थित है जो अमरीकी सेना के नियंत्रण में है।