ग्वांतानामो से 15 क़ैदी यूएई भेजे गए
Aug १६, २०१६ १९:५१ Asia/Kolkata
ग्वांतानामो के 15 क़ैदियों को संयुक्त अरब इमारात भेजा गया है।
पेंटागन ने कहा है कि ग्वांतानामो जेल से संयुक्त अरब इमारात भेजे जाने वाले इन 15 बंदियों में से 12 यमन के नागरिक हैं जबकि 3 का संबन्ध अफ़ग़ानिस्तन से है। पेंटागन के अनुसार ग्वांतानामों जेल में अब 61 बंदी बाक़ी रह गए हैं। आज़ाद किये गये इन कैदियों को बिना किसी आरोप के लगभग 14 वर्ष से अधिक समय से ग्वांतानामो में रखा गया था।
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने चुनावी अभियान में ग्वांतानामो जेल को बंद करने का वचन दिया था किंतु उनका राष्ट्रपति काल समाप्त हो जाने के बावजूद यह अमरीकी ग़ैर क़ानूनी जेल अब भी बाक़ी है। ग्वांतानामो, वास्तव में क्यूबा के दक्षिण पूर्व में स्थित है जो अमरीकी सेना के नियंत्रण में है।
टैग्स