ट्रंप की विजय की स्थिति में सपरिवार अमरीका छोड़ दूंगाः ओबामा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i21166-ट्रंप_की_विजय_की_स्थिति_में_सपरिवार_अमरीका_छोड़_दूंगाः_ओबामा
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की स्थिति में मैं अपने परिवार के साथ अमरीका छोड़ दूंगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २०, २०१६ १८:३४ Asia/Kolkata
  • ट्रंप की विजय की स्थिति में सपरिवार अमरीका छोड़ दूंगाः ओबामा

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की स्थिति में मैं अपने परिवार के साथ अमरीका छोड़ दूंगा।

एक अमरीकी समाचारपत्र World News Politics के साथ अपने साक्षात्कार में बराक ओबामा ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के विजयी होने की स्थिति में मैं सपरिवार अमरीका छोड़ दूंगा।

अमरीकी राष्ट्पति ओबामा ने कहा कि मैंने अपने परिवार से इस बारे में गंभीरता से बात की है।  उन्होंने कहा कि ट्रंप की विजय की सूरत में मेरे परिवार का अमरीका छोड़ना निश्चित है।

वर्ल्ड न्यूज़ पोलिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका छोड़ने की स्थिति में बराक ओबामा कनाडा में जाकर बस सकते हैं और इस बारे में कनाडा के प्रधानमंत्री से ओबामा की बात हो चुकी है।

विभिन्न विषयों पर डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयानों कारण ओबामा उनकी कई बार आलोचना कर चुकेे हैंं।