कैमरून, आत्मघाती हमले में 22 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i2146-क_मर_न_आत_मघ_त_हमल_म_22_हत_हत
अफ़्रीक़ी देश कैमरून के उत्तरी क्षेत्र में चार आत्मघाती हमलावरों ने एक बाज़ार और स्कूल पर हमला किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २०, २०१६ ०८:३१ Asia/Kolkata
  • कैमरून, आत्मघाती हमले में 22 हताहत

अफ़्रीक़ी देश कैमरून के उत्तरी क्षेत्र में चार आत्मघाती हमलावरों ने एक बाज़ार और स्कूल पर हमला किया।

मेमे गांव में दो आत्मघाती हमलावरों ने बाजार पर हमला किया जिसमें 22 लोग मारे गए। दो अन्य हमलावरों ने पास के एक शहर के स्कूल को निशाना बनाया।

उत्तरी कैमरून के गवर्नर ने कहा कि हमलावर बाज़ार में खान-पान की चीजों के फुटकर विक्रेता के वेश में आए थे। इन हमलों में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की स्थिति चिंताजनक है। बाकी दो हमलावरों ने टोकोमबेर के एक स्कूल को निशाना बनाया।

एक शिक्षक ने बताया कि पहचाने जाने के बाद दोनों हमलावरों ने स्कूल से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में स्वयं को धमाके से उड़ा लिया। धमाकों से स्कूल में भगदड़ मची, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।

कहा जा रहा है कि यह धमाके आतंकी गुट बोको हराम ने कुछ दिन पूर्व नाईजीरिया में अपने एक कमान्ड सेन्टर पर कैमरून की सेना के हमले के जवाब में किए हैं जिसमें 150 से अधिक आतंकी मारे गये थे।

कैमरून की सेना ने बोको हराम के कमान्ड सेन्टर पर हमले के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी ज़ब्त किया था। (AK)