सीरिया में संघर्ष विराम के विषय पर रूस-अमरीका बातचीत नाकाम
(last modified Mon, 05 Sep 2016 11:08:43 GMT )
Sep ०५, २०१६ १६:३८ Asia/Kolkata
  • सीरिया में संघर्ष विराम के विषय पर रूस-अमरीका बातचीत नाकाम

अमरीका ने रूस के साथ सीरिया में संघर्ष विराम के विषय पर बातचीत के नाकाम होने की सूचना देने के साथ ही इसकी नाकामी का ठीकरा रूस के सिर फोड़ा है।

वॉशिंग्टन ने रविवार को एलान किया कि सीरिया में संघर्ष विराम के विषय पर रूस के साथ बातचीत नाकाम हो गयी है। अमरीका ने इस बातचीत की नाकामी का ठीकरा रूस के सिर फोड़ते हुए दावा किया है कि रूस ने कुछ मामलों के संबंध में ज़िम्मेदारी लेने से इन्कार किया है। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इससे पहले कहा था कि वॉशिंग्टन, सीरिया में संघर्ष विराम के बारे में रूस के साथ बातचीत कर रहा है और दोनों देश इस विषय पर निरंतर काम कर रहे हैं।

इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्रालय ने यह कहा था कि सहमति होने वाली है किन्तु कुछ घंटे बाद एलान किया कि बातचीत नाकाम हो गयी है। सोमवार को चीन में जी-20 के शिखर सम्मेलन के अवसर पर अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी का अपने रूसी समकक्ष सिर्गेई लावरोफ़ के साथ मुलाक़ात का कार्यक्रम है। (MAQ/N)

टैग्स