संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में ओबामा का भाषण
https://parstoday.ir/hi/news/world-i24109-संयुक्त_राष्ट्र_संघ_की_महासभा_में_ओबामा_का_भाषण
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में अपने भाषण में फ़िलिस्तीन समस्या के बारे में कहा है कि इस्राईल को यह समझ लेना चाहिए कि वह सदा के लिए फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा नहीं जमा सकता। उन्होंने इसी के साथ फ़िलिस्तीनियों से भी कहा है कि उन्हें हिंसा का मार्ग त्याग देना चाहिए। ओबामा के इस भाषण भारत के प्रख्यात टीकाकार शकील शमसी के विचार
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २१, २०१६ १६:४१ Asia/Kolkata

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में अपने भाषण में फ़िलिस्तीन समस्या के बारे में कहा है कि इस्राईल को यह समझ लेना चाहिए कि वह सदा के लिए फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा नहीं जमा सकता। उन्होंने इसी के साथ फ़िलिस्तीनियों से भी कहा है कि उन्हें हिंसा का मार्ग त्याग देना चाहिए। ओबामा के इस भाषण भारत के प्रख्यात टीकाकार शकील शमसी के विचार