विश्व फुटबॉल संगठन फ़ीफा, इस्राईली टीमों का करेगा बहिष्कार
(last modified Fri, 07 Oct 2016 14:57:28 GMT )
Oct ०७, २०१६ २०:२७ Asia/Kolkata
  • विश्व फुटबॉल संगठन फ़ीफा, इस्राईली टीमों का करेगा बहिष्कार

विश्व फुटबॉल संगठन फ़ीफा ने इस्राईली फुटबॉल क्लबों के बहिष्कार के प्रस्ताव के पारित करने की योजना बनाई है।

फ़ीफा के अध्यक्ष गिआनी इन्फैनटिनों ने फ्रेंच समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा है कि पश्चिमी तट के क्षेत्रों में इस्राईल की फुटबॉल टीमों की अवैध गतिविधियों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित करना इस संगठन की प्राथमिकताओं में सबसे आगे है।

फ़ीफा के अध्यक्ष ने कहा कि फ़ीफा की कार्यवाहक समिति ने अपनी बैठक में पश्चिमी तट के क्षेत्रों में ज़ायोनी फुटबॉल क्लबों की अवैध गतिविधियों के कारण फ़िलिस्तीन में फुटबॉल के विकास पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की समीक्षा की।

 

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन का भी दौरा करेंगे जिसका उद्देश्य फ़िलिस्तीन में फुटबॉल के विकास में आने वाली अड़चनों को दूर करना है।

गिआनी इन्फैनटिनों का यह बयान ऐसे समय में सामने आया जब यूरोपीय संसद के 60 सदस्यों के एक समूह ने अपने संयुक्त पत्र में फ़ीफा के अध्यक्ष से अपील की थी कि वे इस्राईल के फुटबॉल क्लबों को पश्चिमी तट में अभ्यास करने और विश्व प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोकें।

 

उल्लेखनीय है कि इस समय 6 ज़ायोनी टीमें अवैध अधिकृत फ़िलीस्तीनी क्षेत्रों में खेल रही हैं जिस पर विश्व भर में खेल से जुड़े हलकों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। (RZ)

 

टैग्स