अमरीका में पुलिस पर फायरिंग, दो अधिकारी मारे गए, एक घायल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i25699-अमरीका_में_पुलिस_पर_फायरिंग_दो_अधिकारी_मारे_गए_एक_घायल
अमरीका के राज्य कैलिफ़ोर्निया में गोलीबारी की घटना में दो पुलिस अधिकारी मारे गए और एक घायल हो गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ०९, २०१६ २०:३१ Asia/Kolkata
  • अमरीका में पुलिस पर फायरिंग, दो अधिकारी मारे गए, एक घायल

अमरीका के राज्य कैलिफ़ोर्निया में गोलीबारी की घटना में दो पुलिस अधिकारी मारे गए और एक घायल हो गया है।

अमरीकी पुलिस के अनुसार यह घटना कैलिफ़ोर्निया के पाम स्प्रिंगफील्ड शहर में उस समय हुई जब पुलिस पारिवारिक विवाद में बीच बचाव करने पहुंची थी। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वह घटना की जांच कर रहे हैं और अभी इस संबंध में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। जबकि घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है।

 

दूसरी ओर अमरीका के फ्लोरिडा राज्य से आ रही ख़बरो के अनुसार कई बंदूकधारियों ने एक फास्ट फूड रेस्तरां पर हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया है। पुलिस ने उस रेस्तरां को अपने घेरे में लेकर लोगों की पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। अभी किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। हमलावरों और बंधकों की संख्या के बारे में भी पुलिस ने कुछ बताने से इंकार कर दिया है।

 

उल्लेखनीय है कि अमरीका में हथियार रखने की आज़ादी के कारण फायरिंग की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। आंकड़ों के अनुसार, अमरीका में गोलीबारी की घटनाओं में वार्षिक 33 हज़ार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। (RZ)