तकफ़ीरी और भ्रष्ट विचारों से मुक़ाबला किया जाना चाहिएः अलअज़हर
(last modified Thu, 03 Nov 2016 15:02:50 GMT )
Nov ०३, २०१६ २०:३२ Asia/Kolkata
  • तकफ़ीरी और भ्रष्ट विचारों से मुक़ाबला किया जाना चाहिएः अलअज़हर

मिस्र के मुफ़्ती ने दुनिया में तकफ़ीरी और पथभ्रष्ट विचारों से मुक़ाबले की आश्यकता पर बल दिया है।

मिस्र के मुफ़्ती शौक़ी अल्लाम ने बुधवार को क़ाहिरा में कनाडा के राजदूत ट्राय लोलाशेन्क से मुलाक़ात में चरमपंथ और अतिवाद से मुक़ाबले के लिए अलअज़हर विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों और अनुभवों को बयान किया।  उन्होंने कहा कि अलअज़हर विश्वदियालय मिस्र के भीतर और बाहर पूरी शक्ति से तकफ़ीरी विचारधाराओं का मुक़ाबला करेगा।

मिस्री मुफ़्ती शौक़ी अल्लाम ने कहा कि अलअज़हर विश्वविद्यालय, चरमपंथियों और तकफ़ीरियों द्वारा सोशल मीडिया और नवीन तकनीकों के माध्यम से युवाओं में फैलाई जारी रही भ्रांतियों को दूर करने के प्रयास में है। उन्होंने तकफ़ीरी विचारों से मुक़ाबले की शैलियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि कनाडा में तकफ़ीरी विचारधाराओं से मुक़ाबला करने की एक शैली, इस देश में मध्यमार्गी प्रचारकों का प्रशिक्षण है।

इस मुलाक़ात में कनाडा के राजदूत ने तकफ़ीरी विचारधारा का मुक़ाबला करने के लिए अलअज़हर के प्रयासों की सराहना की। (AK)