ट्रम्प, परमाणु समझौते को निरस्त नहीं कर सकतेः मोगरीनी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i28522-ट्रम्प_परमाणु_समझौते_को_निरस्त_नहीं_कर_सकतेः_मोगरीनी
यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी ने कहा है कि डोनल्ड ट्रम्प परमाणु समझौते को निरस्त नहीं कर सकते।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १२, २०१६ ११:२८ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प, परमाणु समझौते को निरस्त नहीं कर सकतेः मोगरीनी

यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी ने कहा है कि डोनल्ड ट्रम्प परमाणु समझौते को निरस्त नहीं कर सकते।

फ़ेड्रीका मोगरीनी ने डोनल्ड ट्रम्प के अमरीका के नए राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन के बाद कहा है कि परमाणु समझौता (जेसीपीओए) तेहरान व वाॅशिंग्टन के बीच होने वाला द्विपक्षीय समझौता नहीं है इस लिए ट्रम्प इसे निरस्त नहीं कर सकते। उन्होंने सीएनएन से बात करते हुए कहा कि जेसीपीओए एक बहुपक्षीय समझौता है और जेसीपीओए के संयुक्त आयोग की प्रमुख के रूप में मेरा दायित्व है कि सभी पक्षों की ओर से इस समझौते के पालन को सुनिश्चित करूं। मोगरीनी ने कहा कि परमाणु समझौता, संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के परिप्रेक्ष्य में होने वाला समझौता है और इसे कोई राष्ट्रीय या द्विपक्षीय समझौता नहीं समझना चाहिए।

 

ज्ञात रहे कि अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने चुनावी अभियान के दौरान जेसीपीओए को एक बुरा समझौता बताते हुए इस पर हस्ताक्षर के लिए बराक ओबामा सरकार की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि यदि वे राष्ट्रपति बनते हैं तो इस समझौते को निरस्त कर देंगे। इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने भी अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम सामने आने और ट्रम्प के निर्वाचित होने के बाद कहा था कि अमरीका की नई सरकार को परमाणु समझौते का पालन करना चाहिए और अगर उसने इस समझौते को निरस्त करने की कोशिश की तो ईरान के पास अपने विकल्प हैं। (HN)