सीरिया में अमरीका अपने लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकाः हफ़िंग्टन पोस्ट
https://parstoday.ir/hi/news/world-i29857-सीरिया_में_अमरीका_अपने_लक्ष्य_प्राप्त_नहीं_कर_सकाः_हफ़िंग्टन_पोस्ट
अमरीका के एक समाचार पत्र ने पश्चिमी एशिया में अमरीका की विफल नीतियों की समीक्षा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २७, २०१६ २०:२४ Asia/Kolkata
  • सीरिया में अमरीका अपने लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकाः हफ़िंग्टन पोस्ट

अमरीका के एक समाचार पत्र ने पश्चिमी एशिया में अमरीका की विफल नीतियों की समीक्षा की है।

अमरीकी समाचार पत्र हफ़िंग्टन पोस्ट ने सीरिया के विवाद के बारे में वाशिंग्टन की भविष्य की नीतियों की समीक्षा करते हुए लिखा कि सौभाग्य की बात यह है कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव समाप्त हो गये किन्तु वैश्विक झड़पों का क्रम यथावत जारी है और राजनेता अब तक अमरीका को मध्यपूर्व की दूसरी रक्तरंजित और दुखद झड़पों में उलझाने के प्रयास में हैं।

यह समाचार पत्र लिखता है कि इस प्रकार की इस प्रकार के युद्ध में कूद पड़ना, मूर्खता है। संभवतः अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप घोषणा कर दें कि सीरिया के बारे में अमरीका की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है किन्तु खेद की बात यह है कि नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति माइक पेन्स और नई सरकार में चुने गये कुछ अधिकारी, सैन्य विकल्प पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। ट्रंप को यह घोषणा करनी चाहिए कि उनकी सरकार किसी भी स्थिति में सीरिया के आंतरिक युद्धक में हस्तक्षेप नहीं करेगी।

समाचार पत्र लिखता है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्पष्ट हस्तक्षेप न करने की नीति अपनाई किन्तु उन्होंने सीमित हस्तक्षेप जारी रखा इसके बावजूद अमरीकी सरकार को सीरिया में अपने दो लक्ष्य प्राप्त नहीं हुए, पहला राष्ट्रपति बश्शार असद को सत्ता से हटाने और मध्यमार्गी विरोधियों के हवाले सत्ता करना। इसके बावजूद अमरीकी अधिकारी अब तक नतमस्तक नहीं हुए। (AK)