हाईजैक संकट समाप्त, अपहरणकर्ता गिरफ़्तार
माल्टा में बंधक संकट समाप्त हो गया है।
विमान हाईजैक करने वाले सभी अपहरणकर्ताओं ने सेना के सामने आत्म समर्पण कर दिया। सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार सभी 118 यात्री सुरक्षित स्वतंत्र करा लिया गया।
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ़ मसकत ने ट्वीट पर यह जानकारी दी। माल्टा के प्रधानमंत्री ने बंधक संकट समाप्त करने के लिए लीबिया के प्रधानमंत्री से भी टेलीफ़ोनी वार्ता की थी। माल्टा के स्थानीय समाचार पत्र ने बताया कि विमान हाईजैक करने वाले अपहरणकर्ता ने स्वयं को कज़्ज़ाफ़ी का समर्थक बताया था। कहा जा रहा था कि अपहरणकर्ता के पास हैंड ग्रेनेड है जिससे डराकर उन्होंने विमान को हाईजैक किया था।
माल्टा के सुरक्षा अधिकारी ने अपहरणकर्ताओं से बातचीत करके विमान में फंसे हुए लोगों को स्वतंत्र कराया। ज्ञात रहे कि विमान लीबिया में सबहा से त्रिपोली जा रहा था। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि माल्टा में जबरन विमान उतारा गया क्योंकि अपहरणकर्ताओं उसे उड़ाने की धमकी दी थी।
अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी थी कि यदि उनकी मांगें स्वीकार कर ली जाएं तो वह यात्रियों को छोड़ देंगे किन्तु अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उनकी मांगें क्या थीं। (AK)