अमरीका से निकाले गए रूसी कूटनयिक पहुंचे मास्को
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर अमरीका से निष्कासित 35 रूसी राजनयिक, सोमवार की सुबह मोस्को पहुंच गए।
रूसी सरकार के रूसिया विशेष विमान टुकड़ी का एक विमान, रूसी राजनयिकों और उनके परिवारों को लेकर मोस्को पहुंच गया है।
रूस की समाचार एजेंसी ने अमरीका में रूस के दूतावास के हवाले से बताया कि रूसी राजनयिकों को लेकर विमान वाशिंगटन से रविवार दोपहर रवाना हुआ था जो सोमवार को मास्को पहुंचा।
ज्ञात रहे कि बराक ओबामा ने अपना पद छोड़ने से मात्र कुछ दिन पहले एक आदेश जारी करके रूस के खिलाफ इस कार्रवाई की घोषणा की। आठ नवंबर को हुए अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में सायबर हैकिंग का बदला लेते हुए ओबामा ने अमेरिका में काम कर रहे 35 रूसी राजनयिकों को देश से निकालने का आदेश जारी किया था। इसी के साथ उन्होंने दो रूसी दफ्तरों को भी बंद करने का भी आदेश दिया था।
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने गत वर्ष राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिकी राजनीतिक दलों के ई-मेल हैक करने के आरोप में दो रूसी खुफिया एजेंसियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीकी राष्ट्रपति के आदेश के बाद बदले की भावना से काम न लेते हुए किसी अमेरिकी राजनयिक को रूस से न निकालने का फैसला किया है।