ग्वान्तानामो जेल बंद की जाए, अमरीकी कॉग्रेस के सदस्यों की मांग
https://parstoday.ir/hi/news/world-i33997-ग्वान्तानामो_जेल_बंद_की_जाए_अमरीकी_कॉग्रेस_के_सदस्यों_की_मांग
अमरीकी कॉग्रेस के कुछ सदस्यों ने बराक ओबामा को उनके चुनावी वादे को पूरा करने की याद दिलाते हुए ग्वान्तानामो जेल बंद करने की मांग की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १२, २०१७ १६:५० Asia/Kolkata
  • ग्वान्तानामो जेल बंद की जाए, अमरीकी कॉग्रेस के सदस्यों की मांग

अमरीकी कॉग्रेस के कुछ सदस्यों ने बराक ओबामा को उनके चुनावी वादे को पूरा करने की याद दिलाते हुए ग्वान्तानामो जेल बंद करने की मांग की है।

बराक ओबामा ने अपने चुनावी अभियान के दौरान ग्वान्तानामो जेल बंद करने का वादा किया था।

कांग्रेस में कांग्रेस प्रोग्रेसिव कॉकस के कुछ सदस्यों ने बुधवार को ओबामा के नाम एक ख़त में उन्हें उनके चुनावी वादे की याद दिलाई है। यह ख़त ऐसी हालत में प्रकाशित हुआ जब ओबामा के राष्ट्रपति काल के ख़त्म होने में सिर्फ़ कुछ दिन ही बचे हैं। इस ख़त में ओबामा से अपील की गयी है कि वह ग्वान्तानामो जेल बंद करने और उसके क़ैदियों को स्थानांतरित करने के संबंध में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें।

अमरीका में 11 सितंबर की घटना के बाद, आतंकियों के सहयोग के आरोप में ग्वान्तानामो जेल में बहुत से संदिग्ध हिरासत में रखे गए हैं।

ग्वान्तानामो जेल में क़ैदियों के साथ अमरीकी सुरक्षाबल के अमानवीय व्यवहार की मानवाधिकार संगठन की आलोचना कड़ी  कर चुके हैं। इस जेल में अमरीकी सुरक्षा बलों द्वारा क़ैदियों को लंबे समय तक यातना दिए जाने की घटनाएं सामने आयी थीं।

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह ग्वान्तानामो जेल को बंद नहीं करेंगे। ट्रंप, 20 जनवरी 2016 को अमरीका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। (MAQ/N)