ग़ैर कानूनी पलायनकर्ताओं को अमेरिका में नागरिक अधिकार नहीं दिये जायेंगे
पहले ग़ैर कानूनी ढंग से अमेरिका जाने वाले क्यूबा वासियों को नागरिक अधिकार दिये जाते थे
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ग़ैर कानूनी ढंग से अमेरिका पलायन करके जाने वाले क्यूबा वासियों को नागरिक अधिकार देने वाले कानून को निरस्त कर दिया है।
समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी सत्ता के अंतिम दिनों में क्यूबा के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए उस कानून को निरस्त कर दिया है जिसके अनुसार पहले ग़ैर कानूनी ढंग से अमेरिका जाने वाले क्यूबा वासियों को नागरिक अधिकार दिये जाते थे पर अब नहीं दिये जायेगें।
इस कानून को कई महीनों की वार्ता और क्यूबा के साथ संबंधों को बेहतर बनाये जाने के प्रयास के अंतर्गत निरस्त किया गया है।
अलबत्ता क्यूबा वासियों ने वचन दिया है कि जिन पलायनकर्ताओं को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है उनके लिए वे कोई समस्या उत्पन्न नहीं करेंगे।
क्यूबा की क्रांति और अमेरिका से क्यूबा के कूटनयिक संबंध टूट जाने के बाद यह देश क्यूबा के क्रांतिकारी दिवंगत नेता फीडल कास्त्रो के विरोधियों की शरण स्थली बन गया था। MM